Happy Birthday Prabhas: साउथ सुपरस्टार एक्टर प्रभास को किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज पूरी दुनिया में उन्हें बाहुबली के रूप में जानती है। प्रभास को ‘बाहुबली’ फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल के स्टार बना दिया। फिल्म ‘बाहुबली’ से एक नया आयाम हासिल करने वाले प्रभास आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 23 अक्टूबर, 1979 को चेन्नई में हुआ था। प्रभास के जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
1. प्रभाष का पूरा नाम प्रभाष राजू उप्पलापाटी है। प्रभास ने तेलुगु सिनेमा में सबसे अधिक काम किया है।
2. प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित ‘एक्शन जैक्सन’ थी। इस फिल्म में प्रभास ने एक कैमियो किया है।
3. फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए प्रभाष को फिल्म निर्माता की ओर से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स गिफ्ट किए गए थे। वे प्रभाष को मनचाहे रूप में देखना चाहते थे। जिसके अनुसार उन्हें वजन बढ़ाना था और मोटा नही दिखना था।
4. प्रभाष की ट्रेनिंग लक्ष्मन रेड्डी (2010 के मिस्टर वर्ल्ड) ने करवाई थी।
5. प्रभाष को राजकुमार हिरानी की फिल्में देखना अच्छा लगता है। उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ को करीब 20 बार देखा है।
6. प्रभाष के पसंदीदा एक्टर की बात की जाए तो उन्हें ‘रॉबर्ट डी निरो’ अच्छे लगते हैं।
7. प्रभाष ने फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए जमकर मेहनत की थी और इसका नतीजा भी शानदार रहा। फिल्म के लिए प्रभास ने 300 दिन तक शूटिंग की थी।
8. ‘बाहुबली’ के किरदार में ढलने के लिए प्रभाष ने जमकर पसीना बहाया। प्रभास को फिल्म के लिए दो किरदार निभाने थे। जिनमें एक का वजन करीब 90-95 किलो था और दूसरे का 80 से 85 किलो के बीच। प्रभाष को पूरे तीन साल तक इन किरदारों के जैसा दिखना था।
9. प्रभाष ने फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए अपने किरदार को लेकर बहुत मेहनत की है। कई बार उन्हें एक दिन में 30 से 40 अण्डे खाने पड़ते थे।
10. प्रभास ने ‘बाहुबली’ में अपनी भूमिका के लिए तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फु और हॉर्स राइडिंग तक सीखी।
11. प्रभाष अभिनेत्रियों में ‘बाहुबली’ की को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ सबसे अधिक सहज महसूस करते हैं।
Bigg Boss 14: एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच बड़ी लड़ाई! दोनों ने दिखाया अपना गुस्सा