Rakesh Roshan Birthday: ये हैं एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन की 5 बेहतरीन फिल्में, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा!

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के सुपर कूल डैडी राकेश रोशन (Rakesh Roshan) आज 70 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने सफल करियर में ऐसी पांच हिट फिल्में दी हैं जिन्हें हमेशा तक याद रखा जाएगा।

  |     |     |     |   Updated 
Rakesh Roshan Birthday: ये हैं एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन की 5 बेहतरीन फिल्में, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा!
हिंदीरश की तरफ से एक सफल डायरेक्टर-एक्टर और संगीतकार राकेश रोशन को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां (फोटो-इंस्टाग्राम)

एक सफल निर्माता, एक सफल निर्देशक, संगीतकार और लेखक इन बहुमुखी प्रतिभाओं से जन्मा व्यक्ति जब जीवन के एक मुकाम पर आकर ठहर जाता है तो उसका दुख केवल आप या हमीं को ही नहीं बल्कि सभी को होता हैं। जीवन की यही तो एक विडंबना है की जिसकी चाह पर उसकी राह नहीं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) का है दिग्गज डायरेक्टर, राइटर बनने के बाद भी वो कभी सफल एक्टर नहीं बन पाएं। राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था। इतनी सारी खूबियां होने के बाबजूद भी राकेश रोशन कभी सफल अभिनेता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाए।

साल 1970 से अपने फिल्मी पारी को शुरू करने वाले राकेश रोशन ने फिल्म ‘घर घर की कहानी’ से की थी। निर्देशक ने साल 70 और 80 के दशक में 84 फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बाद में 1987 के बाद से ‘के’ अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों के लिए कई सारे ख़िताब अपने नाम किए। ​​राकेश रोशन के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे उनके द्वारा निर्देशक की गई 5 फिल्में हैं जो वाकई देखने लायक हैं।

खुदगर्ज (Khudgarz 1987)- साल 1987 में आई फिल्म खुदगर्ज का निर्माण और निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले राकेश रोशन ने इस फिल्म में जीतेन्द्र, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा, भानुप्रिया, अमृता सिंह और नीलम कोठारी जैसे कलाकारों को लिया था।

किशन कन्हैया (Kishen Kanhaiya 1990)- 9 मार्च, 1990 को रिलीज़ हुई फिल्म किशन कन्हैया को भी राकेश रोशन ने अपने दमदार निर्देशन के चलते इस फिल्म का भी निर्माण किया गया। इसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और शिला शिरोडकर ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म अपने विवादों और अनिल कपूर के अभूतपूर्व अभिनय कौशल के लिए जानी जाती है।

करण अर्जुन (Karan Arjun 1995)- दो भाइयों की कहानी पर आधारित करण-अर्जुन जो अपने चाचा से अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक दूसरे सामने आते हैं। फिल्म में करण-अर्जुन सलमान खान और शाहरुख खान हैं। वहीं काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और जॉनी लीवर भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai 2000)- ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है साल 2000 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म में ऋतिक रोशन का डबल रोल रोहित और राज के किरदार में नजर आए थे।

कोई मिल गया (Koi Mil Gaya 2003)– साल 1987 के बाद ‘के’ अक्षर से अपनी फिल्मों की शुरुआत करने वाले राकेश रोशन की सूचि में ‘कोई मिल गया’ जैसी हिट फिल्म भी शामिल है। प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: सर्जरी के बाद सामने आईं राकेश रोशन की तस्वीरें, कुछ इस तरह से ऋतिक रोशन ने पापा संग मनाया अपना जन्मदिन

जब ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने घर की पोल खोलते हुए कंगना रनौत से मांगी थी मदद…

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply