Tamannaah Bhatia Birthday: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना नाम बना चुकी तमन्ना भाटिया आज यानी 21 दिसंबर 2022 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस उनके हर लुक के दीवाने हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. तमन्ना भाटिया ने बेहद कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. एक्ट्रेस की लाइफ में कई उतार चढ़ाव भी आए. लेकिन इन सबके बाद भी आज के समय में तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री का जाना माना नाम है.
तमन्ना भाटिया का करियर
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Birthday) ने 15 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. वो पहली बार फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में नजर आई थी. लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘श्री’ में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी तारीफ की गई थी. उन्होंने इस फिल्म से लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आई और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह भी पढ़ें: Bigg Boss16: कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक शो में करेंगे एंट्री, तजाकिस्तान के इस मेहमान ने सभी का किया शुक्रिया!
विराट कोहली संग तमन्ना भाटिया का अफेयर
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Love affair with Virat kohli ) अपनी फिल्मों के अलावा, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस का नाम कई नामी स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. लेकिन एक्ट्रेस का प्यार अभी तक मुकम्मल नहीं हुआ. एक समय था जब तमन्ना भाटिया का नाम विराट कोहली से जुड़ा था. दोनों के लव अफेयर्स की चर्चे पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में गूंज रही थी. एक्ट्रेस की मुलाकात विराट कोहली से 2012 में एक फिल्म शूट के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों के लव अफेयर के चर्चे हर जगह आग की तरह फैलने लगे थे. खबरों के अनुसार दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन जल्द ही ब्रेकअप हो गया. इसके बाद विराट कोहली ने तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि ‘तमन्ना से उनकी मुलाकात सिर्फ एक ऐड शूट के लिए हुई थी इसके बाद वह उनसे कभी नहीं मिले.’
पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ भी जुड़ा नाम
इसके बाद तमन्ना भाटिया का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक (Tamannaah Bhatia and Abdul Rajaq) के साथ भी जुड़ने लगा था. कहा जाता था कि अब्दुल रजाक ही तमन्ना भाटिया और विराट कोहली के बीच आए थे. तमन्ना भाटिया संग क्रिकेटर अब्दुल रजाक के चर्चे भी जोरो पर चले थे. इस दौरान दोनों को एक ज्वेलरी शॉप में भी साथ देखा गया था. जिसके बाद दोनों की शादी खबरें भी उड़ने लगी थी. लेकिन ये किस्सा भी जल्द ही खत्म हो गया और दोनों के ब्रेकअप की खबरे भी आने लगी. यह भी पढ़ें: ‘बेशर्म रंग’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच ‘पठान’ का दूसरा गाना इस होगा रिलीज, दीपिका संग जमी किंग खान की जोड़ी
अफेयर की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी
इसके अलावा तमन्ना भाटिया (Actress Tamannaah Bhatia) का नाम यूएस बेस्ड एक डॉक्टर के साथ भी जुड़ चुका है. लगातार अफेयर की खबरों के बाद एक्ट्रेस काफी भड़क गई थी. जिसके बाद तमन्ना भाटिया ने मीडिया को एक स्टेटमेंट दिया था. उन्होंने कहा था कि पहले दिन एक्टर, दूसरे दिन क्रिकेटर और तीसरे दिन डॉक्टर… इन खबरों को सुनकर तो ऐसा लग रहा है कि मैं हस्बैंड की शॉपिंग करने निकली हूं. मैं इन खबरों के बिलकुल बेबुनियाद मानती हूं और अकेले ही अपनी लाइफ में खुश हूं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: