जस्सी गिल आज मना रहे है अपना 31वां जन्मदिन,सोशल मीडिया पर लगा मुबारकबाद का ताँता

पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassi Gill) पॉलीवुड (Pollywood) में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपना सिक्का जमा चुके है। उन्होंने फिल्म सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्टार्रर फिल्म 'हैपी फिर भाग जाएगी' (Happy Phir Bhag Jayegi) के साथ लास्ट ईयर बॉलीवुड में एन्ट्री की थी। वे जल्द ही डायरेक्टर अशवनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' (Panga) में नज़र आने वाले है।ये सुपरस्टार सिंगर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है।

पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassi Gill) पॉलीवुड (Pollywood) में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपना सिक्का जमा चुके है। उन्होंने फिल्म सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) स्टार्रर फिल्म ‘हैपी फिर भाग जाएगी’ (Happy Phir Bhag Jayegi) के साथ लास्ट ईयर बॉलीवुड में एन्ट्री की थी। वे जल्द ही डायरेक्टर अशवनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) की अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ (Panga) में नज़र आने वाले है। इस फिल्म में उनके आपोजिट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काम करने वाली है।

खैर, ये तो हुई वर्क फ्रंट की बात, पर क्या आपको है कि ये सुपरस्टार सिंगर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है।

जी हाँ, जस्सी गिल आज यानी 26 नवंबर 2019 को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मोके पर वे आज रात अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले है। उनके इस बर्थडे गेस्ट में पंजाबी इंडस्ट्री से सिंगर प्रभ गिल (Prabh Gill), गुरनज़र चट्ठा (Gurnazar Chattha), बब्बल रॉय (Babbal Rai) आदि शामिल होंगे।

इसके इलावा, जस्सी गिल को पंजाबी इंडस्ट्री से बर्थडे की मुबारकबाद आने का सिलसिला थम नहीं रहा। जस्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के सब को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा-मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए मेरे परिवार, फ्रेंड्स जस्सिएंस को दिल से थेंक्यू।’

आपको बता दें कि जस्सी गिल असल नाम जसदीप सिंह गिल है। वे पंजाब के खन्ना शहर के रहने वाले है। सिंगिंग करियर से पहले उन्हें 3 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा। यहां तक कि जब वे आस्ट्रेलिया में थे तो उन्हें कार तक धोनी पड़ी थी।

आइए नज़र डालते है जस्सी गिल एक दोस्तों द्वारा आई बर्थडे विश पर

 

हिंदी रश की तरफ से जस्सी गिल को बर्थडे पर बहुत बहुत बधाई।

हिंदी रश में देखें अजय देवगन ने क्यों चुना ‘तानाजी’ को अपने करियर की 100वीं फिल्म