हार्ड कौर के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, मोहन भागवत और योगी आद‍ित्यनाथ के खिलाफ की थी विवादित पोस्ट

बॉलीवुड रैपर हार्ड कौर (Hard Kaur) के खिलाफ वाराणसी में देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

रैपर हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी में केस दर्ज हुआ है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड रैपर हार्ड कौर (Hard Kaur) ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक के बाद एक कई विवादित पोस्ट की हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को आतंकी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए अपशब्द लिखे हैं। इस मामले में वाराणसी के वकील शशांक शेखर की शिकायत पर हार्ड कौर के खिलाफ देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी कैन्ट थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शशांक शेखर ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि हार्ड कौर की पोस्ट से जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सिंगर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

रैपर हार्ड कौर (Hard Kaur Controversial Post) ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत की तस्वीर शेयर करते हुए देश में हुई आतंकी घटनाओं के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें रेपमैन योगी बताया। केस दर्ज होने के बाद भी वह विवादित पोस्ट कर रही हैं। कुछ देर पहले उन्होंने सीएम योगी पर फिर निशाना साधते हुए एक पोस्ट की है।

देश के कई शहरों में बीजेपी नेता हार्ड कौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुंबई में बीजेपी चित्रापेट यूनियन के सदस्यों ने भी रैपर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि हार्ड कौर का असली नाम तरन कौर ढिल्लों है। वह भारत में पैदा हुई थीं। फिलहाल वह यूके में रह रही हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए रैप सॉन्ग गाए हैं। फिलहाल यूपी पुलिस रैपर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

हार्ड कौर ने यह विवादित पोस्ट की हैं…

गुरु रंधावा इंटरनेशनल स्टार हो गए हैं, अमेरिकन रैपर पिटबुल के साथ कुछ यूं थिरके गुरु

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।