हर्षवर्धन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म भावेश जोशी के प्रमोशन में बिजी हैं ऐसे में उन्होंने मीडिया से अपनी फिल्म को लेकर बातचीत की| हर्षवर्धन कपूर से पूछा गया कि भविष्य में वो कौनसी एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं? इस सवाल पर उनका कहना था, “सय्यामी खेर और श्रेया सबरवाल के साथ अच्छा अनुभव रहा है और मुझे लगता है कि अगर मैं कोई ऐसी फिल्म करता हूँ जिसमें फिल्म में एक्ट्रेस का रोल अहम् हो तो एक्ट्रेस को फिल्म में लेना आसान हो जाता है| मिर्ज्या मेरी पहली फिल्म थी और ये एक पुरुष प्रधान फिल्म थी और इस फिल्म (भावेश जोशी) में भी दोस्ती है और एक्ट्रेस का रोल लीड नहीं है| ऐसी फिल्मों में जानी-मानी अदाकाराओं को कास्ट करना मुश्किल हो जाता है| तो देखते हैं|”
इसके बाद उनसे पूछा गया कि “फिर भी कोई एक एक्ट्रेस जिसके साथ आप काम करना चाहें?”
इसपर हर्षवर्धन कपूर ने जवाब देते हुए कहा, “आलिया भट्ट और निम्रत कौर जोकि बहुत महान कलाकार हैं गीतांजलि थापा| मेरा मानना है कि अगर आप अच्छे एक्टर्स के साथ काम करते हैं यो वो आपको और भी अच्छा एक्टर बना देते हैं जितने की आप हो उससे भी ज्यादा| जैसा कि मेरे साथ इस फिल्म (भावेश जोशी) में हुआ है| इस फिल्म में मुझे बहुत अच्छे को-एक्टर्स मिले हैं| प्रियांशु है, आशीष वर्मा है निशिकांत कामत हैं| ये लोग बहुत अच्छे और ट्रेंड एक्टर हैं NSD से आये हैं| अगर लोगों को इस पिक्चर में मेरा काम पसंद आया तो इसका श्रेय जाता है विक्रम और मेरे दुसरे साथी कलाकारों को इसका श्रेय जाता है|”
हर्षवर्धन की फिल्म की बात करें तो “भावेश जोशी सुपरहीरो” एक युवा युवक की कहानी है जिसके अंदर बदले की आग झुलस रही है और बदला लेने की इस कशमकश में उसे अहसास होता है कि उसकी किस्मत में इससे भी बड़ी चीज़ें लिखी हुई है।
फ़िल्म के टीज़र में सुपरहीरो को बखूबी तरीके से समझाया गया है जहाँ हर्षवर्धन कपूर सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आ रहे है। और इसी से पता लगता है कि किस तरह हालात आम आदमी को सुपरहीरो बना देता है।
इस फिल्म ने न केवल सहस्राब्दी को मंत्रमुक्त कर दिया है बल्कि बीटाउन के युवा ब्रिगेड जैसे की रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव को भी हैरत में डाल दिया है।
फ़िल्म में कई इंटेन्स एक्शन सीन और हैंड कॉम्बैट मुकाबला देखने मिलेगा जिसे एक अंतरराष्ट्रीय दल द्वारा डिजाइन किया गया है, और इसे मुंबई में और उसके आसपास के कुछ ऐसे स्थानों पर फ़िल्माया गया जिसे आजतक पहले कभी नही देखा गया।
ईरॉस इंटरनेशनल एंड फैंटम द्वारा प्रस्तुत, भावेश जोशी सुपरहीरो का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा किया गया है, जो अब 1 जून को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म ईरॉस इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेनमेंट, विकास बहल, मधु मंतेंना और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित है