हरयाणा की जानी-मानी डांसर, सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं। सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत के आज लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली हैं। हालही में, बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेताओं के निधन से पूरी इंडस्ट्री पर दुख का लहर छा गया हैं। ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) और इरफान खान(Irrfan Khan) के निधन से पूरा देश गम में डूबा हुआ हैं। देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से। अभिनेताओं के चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके। हालही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि दी हैं।
सपना चौधरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखी- “आज मन बहुत भारी है, पिछले दो दिनों से ऐसा ज़बरदस्त धक्का लगा है, सिर्फ मुझे ही नहीं, परंतु पूरे देश और सारी दुनिया को। हमारे दो बेहतरीन अभिनेता, अचानक इस दुनिया से चले गए, पर उनकी यादे हमेशा हमारे संग रहेंगी। मुझे लगता है उन्हें श्रद्धांजलि देना हर एक भारतीय का कर्तव्य है। इसीलिए मैंने अपने Digital Concert की date बदलने की सोची है, आपके घरों में मैं जरूर आऊंगी परंतु 15 May, शाम 6 बजे। आपके प्यार और सत्कार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आप सब घर पर सुरक्षित रहें, अपने और अपने परिवार के स्वास्थ का ध्यान रखें। आपकी अपनी सपना चौधरी.”
यह भी पढ़े: ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 40 पहले रचाई थी शादी, यहाँ देखें ऐसा था उनका वेडिंग कार्ड
बता दे, सपना चौधरी हरयाणा की मशहूर सिंगर, डांसर है जिनको रियलिटी शो बिगबॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था। बिगबॉस शो का हिस्सा बनने के बाद से सपना चौधरी को लोगों के बीच पेहचान मिली। जिसके बाद से वो रातों रात लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। आज के दौर में सपना चौधरी को हर कोई जानता हैं। सपना चौधरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को हुए पूरे 40 साल, इस ख़ास अंदाज में अभिनेत्री ने पति को किया विश
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: