हरियाणा की मशहूर सिंगर राकेश श्योराण (Rakesh Sheoran) को लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि सिंगर राकेश श्योराण पर अज्ञात बदमाशों की ओर सेर फायरिंग की गई. हालांकि हमले में राकेश श्योराण किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
बाल बाल बची सिंगर की जान
खंबरे है कि सिंगर राकेश श्योराण (Rakesh Sheoran) पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया जब वह एक जागरण में गई हुई थीं. ये घटना दादरी के भिवानी रोड के पास स्थित पावर हाउस की है. ख़बर तो ये भी है कि इस घटना में सिंगर के साथ उनके भाई पर भी गोलियां बरसाई गई लेकिन दोनों ही इस हमले में बाल-बाल बच गए.
लंबे वक़्त से मिल रही थी धमकियां
घटना के तुरंत बाद मौके पर भगदड़ मच गई और मौका देखकर वहां मौजूद हमलावर फरार हो गए. फिलहाल हमले के पीछे की वज़ह क्या थी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि लंबे वक़्त से सिंगर राकेश श्योराण को अज्ञात बदमाशों की ओर से जान से मारने का धमकियां भी मिल रही थीं जिसके बाद घात लगाए बदमाशों ने जागरण में सिंगर के साथ उनके भाई पर भी गोलियां चला दी.
प्रोग्राम के दौरान हवाई फायरिंग हुई
इस मामले में राकेश श्योराण ने बातचीत के दौरान बताया कि जागरण प्रोग्राम के दौरान हवाई फायरिंग हुई थी. सिंगर ने आगे सुरक्षा को लेकर कहा कि जब समाज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. समाज को कलाकारों का साथ देना चाहिए और इन ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: