श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म हसीना पारकर पहले ही अपने रिलीज़ डेट को लेकर ख़बरों में बनी हुई थी| ऐसे में अब इस फिल्म के साथ साथ श्रद्धा कपूर और पूरी टीम एक नए विवाद में शामिल होती हुई नज़र आ रही है| ऐसी खबर आ रही है कि एक कपड़ा उत्पादक एक फर्म ने श्रद्धा कपूर समेत हसीना पारकर के फिल्ममेकर्स पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात करने के लिए कोर्ट में लाया है|
श्रद्धा कपूर शिकायत दर्ज होने के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रचार के दौरान श्रद्धा को फैशन लेबल एजीटीएम (AJTM) का प्रमोशन करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जोकि समझौते का उल्लंघन है। जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है|
कंपनी ने इस मामले के लिए वकील रिजवान सिद्दीकी को हायर किया है जिनका कहना था कि श्रद्धा को ऑउटफिट मुहैया करवाने वाली एम ऐंड एम डिजाइन्स फर्म ने मुंबई की अदालत में निजी शिकायत दर्ज करवाई है और साथ ही साथ यह भी बताया कि इस पूरे मामले पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्ममेकर्स और श्रद्धा कपूर के साथ कंपनी ने समझौता किया था लेकिन किसी भी फिल्म प्रमोशन पर श्रद्धा ने इस ब्रांड का प्रमोशन नहीं किया जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया|
गौरतलब है कि जल्द ही श्रद्धा कपूर हसीना पारकर के किरदार में नज़र आने वाली हैं इस फिल्म में उनके साथ भाई सिद्धांत कपूर भी मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं| कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज़ होगी।