HBD Big B: दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, लेकिन खुद्दारी ऐसी कि धीरू अंबानी से मदद लेने से कर दिया था इंकार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने करियर के शिखर पर थे, लेकिन तभी एक समय ऐसा भी आया जब उनके सामने कुछ भी नहीं बचा था. सरकार घर को सील कर रही थी और बैंक बैलेंस जीरो हो गया था.

  |     |     |     |   Updated 
HBD Big B: दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, लेकिन खुद्दारी ऐसी कि धीरू अंबानी से मदद लेने से कर दिया था इंकार

Happy Birthday Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन लाखों लोगों के दिलों में राज करते हैं. साल 1973 आई फिल्म ‘जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को खूब शोहरत दिलाई. अमिताभ बच्चन ने ‘अग्निपथ’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘खुदा गवाह’, ‘सूर्यवंशम’, ‘अजूबा’, ‘हिंदुस्तान की कसम’ और ‘आज का अर्जुन’ जैसी तमाम हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. पूरी दुनिया उनकी एक्टिंग से साथ-साथ उनकी आवाज की खूब दीवानी है. 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. गौरतलब है कि 90 के दशक में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ की कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन अपने करियर के शिखर पर थे, लेकिन तभी एक समय ऐसा भी आया जब उनके सामने कुछ भी नहीं बचा था. सरकार घर को सील कर रही थी और बैंक बैलेंस जीरो हो गया था. ये खुलासा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद किया था.


दिवालिया हुए अमिताभ :

जी हां, बॉलीवुड जगत के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. 90 के दशक में अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे. बिग बी की कंपनी ‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ABCL) दिवालिया होने के बाद आर्थिक संकट से जूझ रही थी. कंपनी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन उस वक्त बिग बी (Amitabh Bachchan) ने खुद को काफी संभाला. एक इवेंट के दौरान अमिताभ ने बताया कि, ‘एक समय ऐसा भी आया जब मैं दिवालिया हो गया. मेरी बनी कंपनी घाटे में चली गई. करोड़ों का कर्ज चढ़ गया. मेरा पर्सनल बैंक बैलेंस जीरो था. हर तरफ से कमाई बंद कर दी गई और सरकार की ओर से घर पर छापेमारी की गई.’

यह भी पढ़ें: Adipurush: इतने विरोध के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सपोर्ट में आये रामानंद सागर के बेटे, कहा- ‘धर्म बदलता है..’

धीरूभाई ने की मदद :

आगे अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने बताया कि, ‘ये बात धीरूभाई को पता चली. उन्होंने बिना किसी से जाने या न ही किसी से पूछे अपने छोटे बेटे और मेरे दोस्त अनिल अंबानी से कहा इसका बुरा समय चल रहा है, कुछ पैसे दे दो. अनिल ने आकर मुझे ये सब बताया. वो मुझे जितना देना चाहता था, उससे मेरी सारी परेशानियां खत्म हो जाती. मैं उनकी दरियादिली का दीवाना था, लेकिन मुझे लगा कि शायद मैं उनकी दरियादिली को स्वीकार नहीं कर पाऊंगा. भगवान भला करे और समय बदल गया. काम शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे मैं अपने सारे कर्ज उतारने में सक्षम हो गया.’

भावुक हो गए बिग बी :

उसके बाद अमिताभ बताते (Amitabh Bachchan) हैं कि धीरूभाई ने उन्हें एक कॉरपोरेट इवेंट में इनवाइट किया था. जहां उन्होंने बिग बी को बड़े कॉरपोरेट दिग्गजों के बीच बैठने के लिए कहा लेकिन पहले तो अमिताभ ने मना कर दिया लेकिन बाद में धीरूभाई के अनुरोध पर बैठ गए, तभी धीरूभाई ने सबके सामने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि, ‘ये लड़का गिर गया था, लेकिन अपने बल पर खड़ा हुआ, मैं इसकी इज्जत करता हूं.’ ये कहते हुए अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Phone Bhoot Trailer: फोन भूत में कैटरीना कैफ बनीं अब तक की सबसे सेक्सी भूतनी, हंसी से लोटपोट कर देगी ये हॉरर कॉमेडी

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , ,

Leave a Reply