HBD Meghna Gulzar: फिल्ममेकर मेघना गुलज़ार की इन फिल्मों ने छुआ दिल, देखकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे!

Happy Birthday Meghna Gulzar: बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के 48वें जन्मदिन के मौके पर आज हम उनके द्वारा डायरेक्ट की गई सुपरहिट फिल्मों का जिक्र करेंगे, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

  |     |     |     |   Updated 
HBD Meghna Gulzar: फिल्ममेकर मेघना गुलज़ार की इन फिल्मों ने छुआ दिल, देखकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे!
बर्थडे मेघना गुलज़ार

Birthday Meghna Gulzar: मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) बॉलीवुड इंडस्ट्री की मानी-जानी फिल्ममेकर्स में से एक हैं. कवि व गीतकार गुलज़ार और एक्ट्रेस राखी गुलज़ार की बेटी मेघना गुलज़ार ने बतौर डायरेक्टर अपनी एक खास पहचान बनाई है. मेघना अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक और देश से जुड़े कई मुद्दों पर सफल फिल्में बनाई हैं. एक राइटर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, जिसके बाद उन्होंने खुद फिल्मों को डायरेक्ट करने का काम अपने हाथों में लिया. बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के 49वें जन्मदिन के मौके पर आज हम उनके द्वारा डायरेक्ट की गई सुपरहिट फिल्मों का जिक्र करेंगे, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

तलवार:

मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तलवार’ ने सभी के रोगंटे खड़े कर दिए थे. इस फिल्म के जरिए मेघना ने साल 2008 के चर्चित आरुषि तलवार हत्याकांड की सच्ची कहानी दिखाई थी. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू जैसे स्टार्स नजर आए थे. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह ने की वादाखिलाफी, अमिताभ बच्चन के सामने किया था ये प्रॉमिस!

राजी:

हरिदर सिक्का की नॉवेल ‘कालीन सहमत’ पर आधारित फिल्म ‘राजी’ को दर्शकों को खूब पसंद किया है. मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल अहम भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई. मेघना की ये पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, साथ ही फिल्म रिव्यू देने वालों ने भी इसकी खूब सराहना की.

छपाक:

मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छपाक’ ने समाज को एक बड़ा आईना दिखने का काम किया. इस फिल्म में मेघना ने एसिड एक्ट सर्वाइवर मालती की सच्ची कहानी दर्शाई है. फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आई थीं. साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

फिलहाल:

साल 2002 में आई फिल्म ‘फिलहाल’ को पहली बार मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में तब्बू, सुष्मिता सेन, संजय सूरी और पलाश सेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) ने इस फिल्म के जरिए सरोगेसी ट्रीटमेंट को लेकर एक अलग संदेश देने की कोशिश की है. इस फिल्म ने समाज तक संदेश पहुंचाने का काम तो किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक के घर इस साल गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply