HBD Padmini Kolhapure: प्रोड्यूसर के प्यार में पड़ गई थी पद्मिनी कोल्हापुरे, 21 की उम्र में भागकर की थी शादी

पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी पूरी दुनिया बदल गई दरअसल, हुआ ये था कि एक फिल्म में काम करते-करते उन्हें प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से प्यार हो गया था. दोनों की मुलाकात फिल्म 'ऐसा प्यार कहां' (1986) के सेट पर शुरू हुई थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती उनके को-स्टार थे. डायरेक्टर विजय सदाना की इस

पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्र की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह आज यानी 1 नवंबर को अपना 57वा जन्मदिन मना रही है. पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी दमदार अदकारी से लाखों लोगो का दिल जीता हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र में फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था. इसके बाद पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure)ने इसके बाद ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’, ‘साजन बिना ससुराल’ , जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. 1980 में आई फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ में अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इसके बाद पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure)  ने 15 साल की उम्र में पहली बार लीड एक्ट्रेस के रूप में फिल्म ‘जमाने को दिखाना है’ में काम किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में ‘प्रेमरोग’, ‘विधाता’ और ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दि हैं.

Padmini Kolhapure

करियर की पिक पर उठाया ऐसा  कदम

लेकिन करियर की पिक पर आने के बाद पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी  पूरी दुनिया बदल गई दरअसल, हुआ ये था कि एक फिल्म में काम करते-करते उन्हें प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से प्यार हो गया था. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘ऐसा प्यार कहां’ (1986) के सेट पर शुरू हुई थी. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती उनके को-स्टार थे. डायरेक्टर विजय सदाना की इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा थे. दोनों शादी करनाा चाहते थे. लेकिन पद्मिनी (Padmini Kolhapure) के परिवार वाले प्रदीप के साथ उनके रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे.यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, मां जीनत खान को आया हार्ट अटैक!

padmini kolhapure husband pradeep sharma

घर से भाग गई थी पद्मिनी कोल्हापुरे

इसका कारण ये था कि दोनों अलग-अलग कम्युनिटी से बिलॉन्ग करते थे. दोनों ने पद्मिनी (Padmini Kolhapure) के परिवार को मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन असफल रहे. जिसकी वजह से पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने घर से भागने का फैसला कर लिया. उन्होंने 14 अगस्त, 1986 को दोनों ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम प्रियांक है. वहीं अब पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) फिल्मों से दूर भले ही हैं लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को नहीं है नातिन नव्या नवेली नंदा के बिना शादी करे बच्चे करने से एतराज, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं