HBD Yuvraj Singh: युवराज सिंह का विवादों से रहा गहरा नाता, लगा घरेलू हिंसा का आरोप; धोनी से भी हुई अनबन

Happy Birthday Yuvraj Singh: अपने शानदार क्रिकेट करियर से सुर्खियों में रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh Controversy ) का विवादों से भी गहरा नाता रहा हैं. वो कई बार बड़े विवादों में फंसते हुए नजर आए हैं. तो चलिए आज युवराज सिंह के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़े कुछ खास विवाद जिन्होंने बड़ा दी थी क्रिकेटर की मुसीबतें.

Happy Birthday Yuvraj Singh

Yuvraj Singh Birthday: भारत के पूर्व फेमस क्रिकेटर युवराज सिंह  इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वो आज यानी 12 दिसंबर 2022 को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट मैदान पर सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने भारत को कई ऐसे मैच जिताए, जिनमें टीम इंडिया की हार साफ नजर आ रही थी. युवराज सिंह दो बार भारत की विश्व विजेता क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. इसके अलावा साल 2011 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने में युवराज का अहम योगदान रहा. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंद और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन दिया.

युवराज सिंह के नाम है विश्व रिकार्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Yuvraj Singh Birthday) में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकार्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज सिंह ने महज 12 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा था. इसके अलावा साल 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने महज 12 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. इस दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह ने की वादाखिलाफी, अमिताभ बच्चन के सामने किया था ये प्रॉमिस!

युवराज सिंह के विवाद

अपने शानदार क्रिकेट करियर से सुर्खियों में रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh Controversy ) का विवादों से भी गहरा नाता रहा हैं. वो कई बार बड़े विवादों में फंसते हुए नजर आए हैं. तो चलिए आज युवराज सिंह के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़े कुछ खास विवाद जिन्होंने बड़ा दी थी क्रिकेटर की मुसीबतें

सोशल मीडिया पर दिये बयान को लेकर जाना पड़ा था जेल

युवराज सिंह ने साल 2020 में लॉकडाउन के समय इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद, युवी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद 2021 में अनुसूचित जाति को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवराज सिंह को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.

युवराज सिंह की भाभी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

युवराज सिंह दो भाई हैं, उनके छोटे भाई का नाम जोरावर सिंह है. जोरावर ने मार्च 2014 में गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकी आकांक्षा शर्मा से शादी की थी. लेकिन 4 महीने के अंदर आकांक्षा अपनी शादी से इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था. तलाक के दौरान युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा  ने साल 2017 में युवी,  उनके भाई जोरावर सिंह और उनकी मां शबनम सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इस वजह से उन पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.  इसके अलाव आकांक्षा शर्मा ने बिग बॉस 10 के दौरान कई इंटरव्यू दिए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने युवराज को गांजा पीते हुए भी देखा था. इस मामले के बाद क्रिकेट जगत में बवाल मच गया था.

युवराज सिंह का धोनी संग विवाद

दो दिग्गजों युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के बारे में कभी कुछ गलत बात नहीं की है लेकिन हमेशा से इन दोनों के बीच खटास को लेकर खबरें उड़ती नजर आई हैं. इसमें सबसे बड़ी भूमिका युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की है. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर कई बार गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिलने के लिए धोनी को ही जिम्मेदार बताया था. हालांकि इस मामले में उन्होंने पिता के बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि वह उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. लेकिन उनके पिता के बयान के बाद  युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा युवराज सिंह ने फ्रेंड शिप डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था. इस मौके पर उन्होंने सभी टीम मैट की फोटो डाली थी लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी का फोटो नहीं लगाया था जिस कारण से वो सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हुए थे. जिसके वजह से उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा था.

फ्लिंटॉफ से मैदान में हुआ था झगड़ा

युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच 2007 वर्ल्ड टी-20 के दौरान विवाद हुआ था. टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान फ्लिंटॉफ का उनसे झगड़ा हो गया था. इसके बाद युवराज सिंह बल्ला लेकर उनकी तरफ बढे़ थे. बाद में महेंद्र सिंह धोनी और अंपायरों ने उन्हें समझाया था. इसके अगले ही ओवर में युवी ने गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. इसके बाद से उन्हें सिक्सर किंग कहा जाने लगा था. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: एविक्शन की खबरों के बीच सीक्रेट रूम भेजी गई टीना दत्ता, क्या आज होंगी घर से बेघर?

पर्ल ग्रुप घोटाले में आया था युवराज सिंह का नाम

45 हजार करोड़ रुपये के पर्ल ग्रुप घोटाले की जांच में कई फिल्मी सितारों के साथ-साथ भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Cricketer Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह का नाम भी सामने आया था घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई उन हस्तियों की लिस्ट तैयार कर रही है जिन्हें पर्ल कंपनी से फायदा मिला. पर्ल ग्रुप के चेयरमैन निर्मल सिंह भंगू समेत गिरफ्तार किए गये कंपनी के चार अधिकारियों से पूछताछ से पता चला था कि घोटाले की एक बड़ी रकम आईपीएल मैचों के जरिए क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों पर खर्च की गई थी. इस ग्रुप ने हरभजन सिंह और युवराज को मोहाली में प्लॉट गिफ्ट किए थे. हालांकि, युवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया था.

दीपिका पादुकोण संग जुड़ा था युवराज सिंह का नाम

महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के रिश्ते की चर्चा थी. कुछ दिनों बाद यह बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ दीपिका की नजदीकियां बढ़ने लगी थी. कहा जाता है कि दीपिका का युवराज का साथ नाम जुड़ने के कारण ही धोनी और युवराज सिंह के रिश्तों में खटास आई थी.

यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं