Happy Birthday Helen: बॉलीवुड में अपने डांस के दम पर जगह बनाई वालीं हेलेन (Helen) का जन्म 21 नवंबर 1938 को म्यांमार (बर्मा) में हुआ. आज हेलेन अपना 84वां बर्थडे मना रही हैं. हेलेन का बचपन बेहद गरीबी में बीता. हेलेन के पिता के निधन के बाद उनकी मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली थी. उसके बाद हेलेन का पूरा परिवार भारत आ गया. 50 से 60 के दशक के बीच हेलेन ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक आइटम सॉन्ग दिए. हेलेन का ऐसा जादू चला कि फिल्म निर्देशक अपनी हर फिल्म हेलेन को लेना पसंद करने लगे.
हेलेन ने सबसे पहले महज 19 साल की उम्र में फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में अपने जोरदार आइटम सॉन्ग से धमाल मचा दिया था. इसके बाद और बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल बन गई. साल 1957 में हेलेन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की. इन दोनों का रिश्ता 18 साल तक चला. इसके बाद हेलेन ने पीएन अरोड़ा से तलाक ले दिया.
पीएन अरोड़ा से तलाक लेने के बाद एक समय ऐसा भी आया जब हेलेन की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. उस दौरान हेलेन की जिंदगी में जाने-माने राइटर सलीम खान (Salim Khan) की एंट्री हुई. बुरे समय में सलीम ने हेलेन की मदद की. जिसके बाद हेलेन को सलीम खान की कई बड़ी फ़िल्में जैसे डॉन, दोस्ताना और शोले में काम मिला.
फिल्म ‘काबिल खान’ के सेट पर हेलन की मुलाकात सलीम खान से हुई थी. हेलन की खूबसूरती ऐसी थी कि उन्हें देख हर कोई अपना दिल हार जाता था. सलीम खान के साथ भी ऐसा ही हुआ था. सलीम खान भी पहली नजर में ही हेलेन को अपना दिल दे बैठे.
यह पढ़े: ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद अब विजय देवरकोंडा ने हाथ में थामी राइफल और कहा ‘जय हिंदी’
सलीम पहले से शादीशुदा थे, उन्होंने सुशीला चरक से शादी की थी. इतना ही नहीं दोनों के चार बच्चों भी थे. हेलेन से रिश्ते की खबरों से सुशीला चरक भी काफी परेशान हुईं लेकिन सलीम खान ने किसी की नहीं मानी. सलीम का हेलेन के साथ अफेयर शुरू हो गया और शादीशुदा होने के बाद भी साल 1981 सलीम खान ने हेलेन से शादी कर ली!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: