बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीता है| घर घर में वो अपनी अदाकारी से सभी के दिलों में जगह किंग कहे जाते थे| सिनेमाघरों में उनकी फिल्में इतनी चलती थी कि कई दिनों तक हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ था| हालाँकि अब गोविंदा की फिल्मों के देखने के लिए ऑडिएंस नहीं मिलती | गोविंदा अब भी फिल्में करते है लेकिन उनकी फिल्मों के बारे में कोई बज़ नहीं होता| अब जल्द ही गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राय डे 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है| फिल्म के रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है लेकिन अभी तक इस फिल्म का खासा प्रमोशन नहीं किया गया है| आखिर कभी सुपरहिट रहे गोविंदा का करियर इतना नीचे कैसे गिर गया? ये सवाल तो सभी के मन में एक ना एक बार आया ही होगा| ऐसे में आइये आपको बताते है गोविंदा के करियर के फ्लॉप होने की 5 वजहें-
सेट पर लेट आना
जी हाँ ! गोविंदा के बारे में ये बात इंडस्ट्री में सभी को पता है कि वह शूटिंग सेट पर बहुत ही देर से पहुंचते थे| वो अपने शूटिंग शेड्यूल से काफी लेट सेट पर पहुँचते थे| जिसकी वजह से निर्देशक और को-एक्टर्स को बहुत ही परेशानी होती थी| कई बार समझाने के बाद भी वो अपने हिसाब से सेट पर पहुंचते थे| हालाँकि उस दौरान गोविंदा की फिल्में बहुत चलती थी इसलिए उनकी हर हरकत को लोग माफ़ कर देते थे|
डेविड धवन से दुश्मनी पड़ी महंगी
गोविंदा की अबतक कि जितनी भी फिल्में सुपरहिट रहीं है ऐसे में उनका साथ दिया था डेविड धवन ने हालाँकि गोविंदा ने बाद में उन्ही के साथ पंगा ले लिया था| डेविड और गोविंदा की जोड़ी इंडस्ट्री में सफल थी| गोविंदा ने डेविड धवन के साथ किसी वजह से झगड़ा कर लिया | यही नहीं बल्कि मीडिया में भी उनके बारे में कई बातें कहीं जो डेविड धवन को खटक गयी| एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद इनके रिश्तों में खटास आ गई | जिसके बाद डेविड ने गोविंदा को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया| जिसके बाद गोविंदा का करियर नीचे लुढ़क गया|
Hope u guys enjoyed #biggboss12 last night as much as we did. Great fun after a long time with @BeingSalmanKhan 🎉 pic.twitter.com/AWJYUE6Gj3
— Govinda (@govindaahuja21) October 7, 2018
फिटनेस को किया दरकिनार
सलमान खान और शाहरुख़ खान आज सुपरस्टार है क्योंकि वो ट्रेंड के साथ साथ अपने फैशन और फिटनेस का पूरा ध्यान देते है| आजकल बॉलीवुड का हर एक्टर फिट होता है| यही नहीं बल्कि खुद को अपने किरदार में ढाल भी लेता है लेकिन बात जब गोविंदा की करें तो उन्होंने अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान नहीं दिया| वक़्त के साथ साथ उनकी फिजिक खराब होती गई और उनका लुक बिगड़ गया| जिसके बाद उन्हें लीड एक्टर का किरदार मिलना बंद हो गया|
Itni khushi… Laughed a lot at #comedycircus2018 @SonyTV with @SohailKhan #archanapuransingh @varunsharma90 #Fryday pic.twitter.com/BtrGK3dhto
— Govinda (@govindaahuja21) October 6, 2018
बीच में छोड़ी फिल्में
गोविंदा को जग्गा जासूस में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाने का मौका मिला था लेकिन गोविंदा ने इस फिल्म से किनारा कर लिया| हालाँकि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों तक कर ली थी| ऐसे में गोविंदा को अनप्रोफेशनल कहा गया|
रोल चुनने में की गलती
गोविंदा आज भी लीड एक्टर की भूमिका को तवज्जो देते है| उनकी उम्र भले ही 55 की हो गयी हो लेकिन वो अभी भी परदे पर रोमांस करना चाहते है| ऐसे में गोविंदा अपने किरदारों को ढंग से नहीं चुनते जिकी वजह से आज उनकी फिल्मों को कोई देखना नहीं चाहता|