कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी चर्चा की गई। वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस ढहाए जाने के लेकर विधानसभा में निंदा की। विधानसभा में निर्दलीय सदस्य होशियार सिंह के माध्यम से कंगना रनौत का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रोक लगाए जाने से पहले कंगना का घर ढहा दिया गया।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने BMC की इस कार्रवाई को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र सरकार से अपील करेगी कि वह कंगना को उचित सुरक्षा मुहैया कराएं। उन्होंने आगे कहा ‘वह हिमाचल प्रदेश की बेटी हैं। शिवसेना सरकार से उनकी जान को खतरा होने के कारण उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी।
हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते।
महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है।
हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।#HimachalKiBeti pic.twitter.com/o8wS3dEV7v
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 10, 2020
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अभिनेत्री के पिता भी उनसे मिले और उनकी सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की थी। सीएम ने आगे कहा हमने मनाली में उनके आवास के बाहर सुरक्षा मुहैया कराई है।’
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
वहीं दूसरी तरफ BMC की इस कार्रवाई पर मुंबई पहुंचकर कंगना ने अपने वीडियो में उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला। BMC की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। सबका वक्त एक जैसा नहीं रहता। कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी।
मैं अपनी मुंबई में हूँ,अपने घर में हूँ मुझपे वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ़्लाइट में थी,सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में ये जानकर अच्छा लगा,बहुत लोग मुझे पहुँचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूँ 🙏 https://t.co/3YkJdLfO0y
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने उन सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उनका समर्थन किया। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा ‘मैं अपनी मुंबई में हूँ,अपने घर में हूँ मुझपे वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ़्लाइट में थी,सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में ये जानकर अच्छा लगा,बहुत लोग मुझे पहुँचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूँ।’
कंगना के ऑफिस में BMC की तोड़फोड़, सुशांत की बहन श्वेता ने कहा- क्या राष्ट्रपति शासन जरूरी?