हिमेश रेशमिया की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर की हालत गंभीर

बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की कार का मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में अभिनेता के ड्राइवर राम रंजन को काफी चोटें आई हैं।

एक्सीडेंट में हिमेश रेशमिया के ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा मंगलवार को मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेस वे पर हुआ। एक्सीडेंट में हिमेश के ड्राइवर राम रंजन को काफी चोटें आई हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में हिमेश रेशमिया को चोट आई है कि नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमेश रेशमिया की कार का एक्सीडेंट मंगलवार सुबह को हुआ। हिमेश के ड्राइवर राम रंजन जिन्हें इस हादसे में काफी चोटें आई हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। राम रंजन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। एक्सीडेंट के बाद अभिनेता की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। सलमान खान ने ही उन्हें अपनी फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। अपनी कामयाबी के पीछे वह हमेशा सलमान का जिक्र करते आए हैं। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में वह अलका याग्निक और जावेद अली के साथ आए थे, यहां भी उन्होंने सलमान खान के प्रति आभार व्यक्त किया था।

हिमेश रेशमिया ने साल 2016 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से शादी की। सोनिया के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। हिमेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘सुपर स्टार सिंगर’ को जज कर रहे हैं। हिमेश के अलावा अलका याग्निक और जावेद अली भी शो के जज हैं।

हिमेश रेशमिया ने अपनी कामयाबी के पीछे बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का नाम लिया

बॉलीवुड फिल्मों के लिए बन रहे रीमेक सॉन्ग पर क्या सोचते हैं हिमेश रेशमिया, देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।