IIFA Awards 2019: ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए यो यो हनी सिंह को मिला अवार्ड, बने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर

20वें आईफा अवार्ड्स में जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्‍म राजी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिया नवाजा गया है तो वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्‍म ‘पद्मावत’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया है। वहीं यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) को भी ये पहला आइफा मिला है।

बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन बने यो यो हनी सिंह (फोटो-विरल भयानी)

भले ही आज कल के ज़माने में बादशाह-रफ़्तार और बोहेमिया जैसे रैपर धमाल मचा रहे हो लेकिन इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो अपनी रैप से चंद ही मिनटों में यूट्यूब पर आग की तरह फ़ैल जाता है। जी हां, हमारी इस बात से थोड़ा अंदाजा तो अब आपको भी लगा गया होगा कि आखिरकार हम यहां बात किस की कर रहे हैं तो हम जिसकी बात कर रहे हैं उसकी शख्सियत किसी पहचान की मोहताज नहीं है वो कोई ओर नहीं बल्कि आप सभी के प्यारे यो यो हनी (Yo Yo Honey Singh) सिंह हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं की मुंबई में बीती रात 20 वें संस्करण के आईफा अवार्ड आयोजित (IIFA Award 2019 Winners List) हुए जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। ऐसे में हनी सिंह भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्हें आईफा का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। हनी को ये अवार्ड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में म्यूजिक देने के लिए मिला है।

यो यो हनी सिंह के लिए बीता साल एक बड़ा चार्टबस्टर साबित हुआ था जिसके हर गाने पर दर्शकों ने प्यार की बौछार की और जिसके चलते हनी सिंह ने एक बार फिर सभी के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली। बीती शाम यो यो हनी सिंह ने एक ओर पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। पुरस्कार प्राप्त करते समय गायक-संगीतकार ने मंच पर उनका एक गीत भी गाया जिसे सुन कर वहां बैठे दर्शकगण उनकी धुन पर झूमने लगे।

अवार्ड जीतने पर यो यो ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि, मैंने इस गाने को काफी देसी रखने की कोशिश की, जिसके के लिए मैंने ढोलक का भी इस्तेमाल किया और में बेहद खुश हूं कि मेरे फैंस और मेरे दर्शकों को ये गाना पसंद आया। इस अवार्ड के असली हकदार मेरे माता पिता और मेरे दोस्त हैं।

आपको बात दें कि हनी सिंह को सोनू के टीटू की स्वीटी में फिल्माए गए गाने दिल चोरी के लिए ये अवार्ड मिला है। वहीं यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 457 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पार्टी एंथम के रूप में उभरे इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं यो यो हनी सिंह के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके एक साथ कई गाने आने की कतार में हैं जिनका उनके फंस ही नहीं बल्कि हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IIFA 2019: आईफा अवार्ड में छाया फिल्म अंधाधुन का जलवा, अरजीत सिंह को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

जब अपने कमबैक से यो यो हनी सिंह ने कर दी थी सबकी छुट्टी…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।