‘पुराना मंदिर’ ‘वीराना’ जैसी हॉरर फिल्में बनाने वाले निर्माता तुलसी रामसे (Tulsi Ramsay) का शनिवार को सुबह निधन हो गया। तुलसी रामसे का 77 साल के थे। 70 और 80 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई हॉरर फिल्मों को जन्म दिया था। इन्होंने अपनी फिल्म में हॉरर के साथ रोमांस भी पेश किया।
तुलसी रामसे पिछले काफी दिनो से बिमार चल रहे थे। इसी के चलते उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया। तुलसी 7 भाई-बहन थे। इनके परिवार ने मिलकर भारतीय सिनेमा को हॉरर स्टोरी की एक अलग राह दिखाई। हॉरर जॉनर को एक अलग मुकाम तक ले जाने में तुलसी और उनके छह भाइयों ( कुमार, श्याम, केशु, अर्जुन, गंगू और किरण रामसे) ने बड़ी भूमिका निभाई और हर फिल्म के साथ अलग अलग मेकिंग का डिपार्टमेंट भी संभाला।
इसी के चलते एक जमाने में उन्हें उनकी फिल्मों के कारण ‘मिनी कॉटेज इंडस्ट्री’ भी कहा जाता था। इनकी सबसे डरावनी फिल्मों में ‘पुराना मंदिर’ ‘वीराना’ ‘दो गज जमीन के नीचे’ और ‘दरवाजा’ जैसी हॉरर फिल्में शामिल हैं। इस तरह की फिल्मों में एक्ट्रेस की कास्टिंग का विशेष ध्यान रखा जाता था। ऐसी फिल्मों की हीरोइन काफी बोल्ड होती थीं, फिल्मों में उनका सेक्सी और हॉट अवतार भी नजर आता था।
रामसे ब्रदर्स की बायोग्राफी Don’t Disturb The Dead- The Story Of the Ramsay Brothers के मुताबिक , उनका परिवार 1947 में पार्टिशन के बाद मुंबई आ गया था। इनके परिवार का इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस था। बताते चलें कि 70 के दशक में हॉरर फिल्मों का निर्माण करने से कई साल पहले 1954 में रामसे परिवार फिल्म निर्माण में उतर चुका था। लेकिन उस दौरान वे और तरह की फिल्में करते थे। वेल आपने अगर ‘पुराना मंदिर’ ‘वीराना’ जैसी हॉरर फिल्में देखी हैं और उन फिल्मों के बारें में आपकी क्या राय है हमें नीचें कमेंट्स करके जरूर बताएं।
वीडियो में देखिए आज की टॉप 5 खबरेंं…
देखिए तुलसी रामसे की अन्य तस्वीरें…
Hi I am back ..PHIR SE RAMSAY ..Our Web Series ..With 101 India Directed By My Daughter Saasha Ramsay 🙂 pic.twitter.com/BL4sGTzG7K
— Shyam Ramsay (@MeShyamRamsay) March 26, 2017