Housefull 4 Movie: कैसे तैयार हुआ था फिल्म हाउसफुल 4 का सीतमगढ़ सेट, मेकर्स ने शेयर किया ये वीडियो

हाउसफुल 4 फिल्म (Housefull 4 Box Office Collection) सुपरहिट हो चुकी है। फिल्म अभी तक 168 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। मेकर्स ने बीते रविवार फिल्म के सीतमगढ़ सेट का मेकिंग वीडियो शेयर किया है।

हाउसफुल 4 फिल्म की कास्ट। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। यह फिल्म अभी तक 168 करोड़ रुपये कमा चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीकेंड तक यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म में दिखाए गए भव्य सीतमगढ़ सेट की काफी तारीफ हो रही है। बीते रविवार मेकर्स ने सेट का मेकिंग वीडियो शेयर किया है।

हाउसफुल 4 फिल्म में दिखाया गया सीतमगढ़ सेट सैकड़ों कारीगरों की दिन-रात की मेहनत का नतीजा है। रितेश देशमुख ने इस विशालकाय सेट के बारे में कहा, ‘जब मैंने पहली बार सेट देखा था, तो मुझे नहीं पता था कि मैं कैसा रिएक्शन दूं क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में इतने बड़े सेट पर कभी काम नहीं किया है। इतना ही नहीं, फिल्म का गाना छम्मो मेरा अब तक का सबसे बड़ा गाना है।’

हाउसफुल 4 फिल्म के मेकर्स ने यह वीडियो शेयर किया है…

फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े सेट के बारे में कहती हैं, ‘ये हाउसफुल बड़ा, शानदार, बेहतर और मजेदार था। फिल्म का सेट एक भव्य दरबार की तरह था और आप हकीकत में हर एक फ्रेम में प्रोडक्शन वैल्यू देख सकते हैं। मुझे लगता है कि चित्रकूट के सेट कभी ऐसे दिखते थे, जैसे आप अपने सेट के लिए कई बार सी.जी. पर निर्भर करते हैं जबकि यहां हमने वास्तव में इन सेटों का निर्माण किया है।’

‘दर्शकों को पसंद आई हमारी दुनिया’

फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने कहा, ‘टेक्निशियंस ने हकीकत में कड़ी मेहनत की। आर्ट डिपार्टमेंट ने ऐसा शानदार काम किया है कि मैं इसके बारे में बिना थके बोल सकती हूं। मुझे लगता है कि सभी ने मिलकर बेहद अच्छा काम किया है। दर्शकों को निश्चित रूप से हमारी दुनिया पसंद आई।’ अक्षय कुमार ने इस बारे में कहा, ‘मैं असल में तीन अलग-अलग लुक में था और शूटिंग के दौरान मैं अपनी यादाश्त पूरी तरह से खो बैठता था। ये बेहद कंफ्यूज करने वाला था।’

अक्षय कुमार करेंगे कॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम, मूवी में पहली बार निभाएंगे ये किरदार

देखिए हाउसफुल 4 फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।