Housefull 4 Trailer: हाउसफुल 4 की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार, कल भारत सहित इन 4 देशों में रिलीज होगा ट्रेलर

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Movie Trailer) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के ट्रेलर को इन 4 देशों में रिलीज किया जाएगा?

हाउसफुल 4 फिल्म का पोस्टर। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सहित कई बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4 Movie Trailer) के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज होगा। भारत ही नहीं बल्कि इन तीन देशों में भी एक साथ फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा।

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, हाउसफुल 4 फिल्म के ट्रेलर को भारत के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम, दुबई और ऑस्ट्रेलिया भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में सभी अहम किरदार डबल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 1419 से लेकर 2019 की कहानी पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म है। बीते दिन मेकर्स ने फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज किए थे, जिनमें सभी मुख्य किरदारों को डबल रोल में दिखाया गया है।

हाउसफुल 4 फिल्म की कास्ट

हाउसफुल 4 फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के अलावा, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन, चंकी पांडे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राणा दग्गुबाती, जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हो रही है। फरहाद समजी ने इसका निर्देशन किया है और साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ इस फिल्म के निर्माता हैं।

अगले साल रिलीज होंगी अक्षय कुमार की ये 3 फिल्में

फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो उनकी आखिरी फिल्म मिशन मंगल थी। यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई थी। अक्षय के पास इस समय कई बड़े बजट की फिल्में हैं। अगले साल तीन बड़े त्योहारों ईद, दिवाली और क्रिसमस पर अक्षय की फिल्में क्रमशः ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb Movie), ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj Movie) और ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey Movie) रिलीज होंगी।

अक्षय कुमार करेंगे कॉलीवुड की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम, मूवी में पहली बार निभाएंगे ये किरदार

अक्षय कुमार ने खुद को आग लगाकर रैंप पर ढाया कहर, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।