ऋतिक रोशन ने किया मैथमैटिक और लाइफ में कंपेरिजन, बोले-फॉर्मूला लगाने से दोनों की प्रोब्लम्स होती है खत्म

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए मैथमैटिक और लाइफ का कंपेरिजन किया है और कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही समस्याए देती हैं, लेकिन फार्मूला लगाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

सुपर 30 बच्चों के साथ ऋतिक रोशन। (पोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 (Super 30)  की एक तस्वीर शेयर की है। ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए मैथमैटिक और लाइफ का कंपेरिजन किया है और कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही समस्याए देती हैं, लेकिन फार्मूला लगाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। जिंदगी को मुस्करा के जीना चाहिए।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म के सेट के दौरान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने एक सफेद शर्ट पहनी हुई है, जिस पर रंग लगे हुए हैं। उनके पास खड़े बच्चों के कपड़ों पर रंग-गुलाल लगे हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बच्चों के साथ होली खेलने के बाद फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। इसे फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-

मैथमैटिक और ज़िन्दगी में क्या फर्क है? कोई फर्क नहीं.. दोनों प्रोब्लम्स से भरपूर हैं। इसीलिए थोड़ा मुस्कुराओ। मन में फॉर्मूला बनाओ.. और हर समस्या का समाधान पाओ। समस्या और समाधान के बीच में ही आनंद छिपा है।

यहां देखिए ऋतिक रोशन का इंस्टाग्राम पोस्ट-

ऋतिक रोशन निभा रहे हैं  आनंद कुमार का किरदार

फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। जबकि आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें ऋतिक रोशन रोल काफी दमदार नजर आ रहा है और आनंद कुमार की भूमिका में पूरी तरह ढले दिख रहे हैं। आपको बता दें कि आनंद कुमार गरीब तबके से आने वाले बच्चों को आईआईटी-जेईई की फ्री में तैयारी कराने में मदद करते हैं।

जब आनंद कुमार पर लगे आरोप

आपको बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक सितंबर 2018 में आया था, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद कुमार (Anand Kumar Biopic) का नाम साल 2018 में फर्जी रिजल्ट के आरोप में आने के बाद मेकर्स ने डिसाइड कि या कि इसे बायोपिक नहीं कहा जाएगा। लेकिन मामला स्पष्ट होने के बाद इसे बायोपिक का ही नाम दिया जा रहा है।

विकास बहल को यौन उत्पीड़न के केस में मिली क्लीन चिट, मिलेगा सुपर 30 के डायरेक्ट का क्रेडिट

यहां देखिए ऋतिक रोशन में 19 में कितना हुआ बदलाव…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।