ऋतिक रोशन ने नहीं किया यूपी में शूट से करने से मना, ‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स ने दिया भ्रामक खबरों पर स्पष्टीकर

मेकर्स ने इस मामले पर अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा,- 'विक्रम वेधा' की शूटिंग लोकेशंस को लेकर काफी भ्रामक और निराधार रिपोर्ट्स हमारी नजर में आई हैं. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि 'विक्रम वेधा' का काफी बड़ा हिस्सा भारत में शूट हुआ है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है.'

  |     |     |     |   Updated 
ऋतिक रोशन ने नहीं किया यूपी में शूट से करने से मना, ‘विक्रम वेधा’  के मेकर्स ने दिया भ्रामक खबरों पर स्पष्टीकर

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल कुछ दिनो से ऋतिक रोशन को लेकर खंबरे थी कि उन्होने उत्तर प्रदेश में शूट करने से मना कर दिया और मेकर्स से कहा कि वह दुबई में यूपी के फील वाला सेट बनाएं। वही अब फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के मेकर्स ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है और कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं था और दुबई में क्यों शूट करना पड़ा इस बारे में भी जानकारी दी है

Hrithik Roshan

मेकर्स ने दिया बयान

मेकर्स ने इस मामले पर अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा,- ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग लोकेशंस को लेकर काफी भ्रामक और निराधार रिपोर्ट्स हमारी नजर में आई हैं. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि ‘विक्रम वेधा’ का काफी बड़ा हिस्सा भारत में शूट हुआ है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है.’

Hrithik Roshan in Vikram Vedha

कोरोना वायरस के चलते पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया था फैसला

इसके बाद यूपी का सेट दुबई में बनाने की बात पर मेकर्स ने कहा कि- यह फैसला कोरोना वायरस के दौर में पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया. न कि ऋतिक रोशन को यूपी में शूट से आपत्ति के कारण, मेकर्स ने बयान में आगे कहा, ‘अक्टूबर-नवंबर 2021 में फिल्म का एक हिस्सा यू.ए.ई (United Arab Emirates) में शूट किया गया क्योंकि यह एकमात्र लोकेशन थी जहां इतने बड़े क्रू के लिए बायो-बबल की व्यवस्था उपलब्ध थी, और शूट से पहले के महीनों में, एक स्टूडियो में सेट्स बनाने की इजाजत थी. हमने हेल्थ और प्रोटोकॉल की चिंता को देखते हुए ऐसा करने का फैसला लिया। इन तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोई भी कोशिश साफ झूठ है और शरारत भरी है.’ हम फिल्म से जुड़े क्रिएटिव लोगों की सलाह का स्वागत करते हैं, लेकिन प्रोडक्शन और बजट से जुड़े फैसले वे खुद ही लेते हैं।

saif ali khan

हिन्दी रिमेक को भी डायरेक्ट कर रहे है पुष्कर-गायत्री

इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के बारे मे बताते हे कहा है की ‘विक्रम वेधा’ को पुष्कर-गायत्री की जोड़ी डायरेक्ट कर रही है. इन पति-पत्नी ने ही तमिल में बनी ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की थी. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर जोड़ी ने कहा था कि हिंदी फिल्म, तमिल वाली से काफी अलग है। कहानी का फील तो पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन फिल्म का स्केल और बजट बढ़ गया है। फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान , राधिका आप्टे (Radhika Apte) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

इमरान खान की इस फिल्म से जुड़ा है ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शुरुआत का किस्सा, जानिये क्या है माजरा
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply