ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल कुछ दिनो से ऋतिक रोशन को लेकर खंबरे थी कि उन्होने उत्तर प्रदेश में शूट करने से मना कर दिया और मेकर्स से कहा कि वह दुबई में यूपी के फील वाला सेट बनाएं। वही अब फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के मेकर्स ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक बयान जारी किया है और कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं था और दुबई में क्यों शूट करना पड़ा इस बारे में भी जानकारी दी है
मेकर्स ने दिया बयान
मेकर्स ने इस मामले पर अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा,- ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग लोकेशंस को लेकर काफी भ्रामक और निराधार रिपोर्ट्स हमारी नजर में आई हैं. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि ‘विक्रम वेधा’ का काफी बड़ा हिस्सा भारत में शूट हुआ है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है.’
कोरोना वायरस के चलते पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया था फैसला
इसके बाद यूपी का सेट दुबई में बनाने की बात पर मेकर्स ने कहा कि- यह फैसला कोरोना वायरस के दौर में पूरी टीम की हेल्थ को देखते हुए लिया गया. न कि ऋतिक रोशन को यूपी में शूट से आपत्ति के कारण, मेकर्स ने बयान में आगे कहा, ‘अक्टूबर-नवंबर 2021 में फिल्म का एक हिस्सा यू.ए.ई (United Arab Emirates) में शूट किया गया क्योंकि यह एकमात्र लोकेशन थी जहां इतने बड़े क्रू के लिए बायो-बबल की व्यवस्था उपलब्ध थी, और शूट से पहले के महीनों में, एक स्टूडियो में सेट्स बनाने की इजाजत थी. हमने हेल्थ और प्रोटोकॉल की चिंता को देखते हुए ऐसा करने का फैसला लिया। इन तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की कोई भी कोशिश साफ झूठ है और शरारत भरी है.’ हम फिल्म से जुड़े क्रिएटिव लोगों की सलाह का स्वागत करते हैं, लेकिन प्रोडक्शन और बजट से जुड़े फैसले वे खुद ही लेते हैं।
हिन्दी रिमेक को भी डायरेक्ट कर रहे है पुष्कर-गायत्री
इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के बारे मे बताते हे कहा है की ‘विक्रम वेधा’ को पुष्कर-गायत्री की जोड़ी डायरेक्ट कर रही है. इन पति-पत्नी ने ही तमिल में बनी ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट की थी. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में डायरेक्टर जोड़ी ने कहा था कि हिंदी फिल्म, तमिल वाली से काफी अलग है। कहानी का फील तो पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन फिल्म का स्केल और बजट बढ़ गया है। फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान , राधिका आप्टे (Radhika Apte) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज होगी.