एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ ऋतिक रोशन का ऐसा है रिश्ता, एक्टर ने बताई तलाक के बाद भी दोस्ती की वजह

फिल्म सुपर 30 (Super 30) की सफलता के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर हैं। बीती रात वह अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ दिखाई दिए। वह उनके साथ फिल्म देखने गए थे। दोनों की तलाक के बाद वह अच्छे दोस्त बने हुए हैं।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान। (फोटोः ट्विटर)

फिल्म सुपर 30 की सफलता के बाद ऋतिक रोशन अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर हैं। बीती रात वह अपनी पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ दिखाई दिए। वह उनके साथ फिल्म देखने गए थे। दोनों की तलाक के बाद वह अच्छे दोस्त बने हुए हैं और अक्सर साथ दिखाई देते हैं। कई बार उनके बच्चे भी उनके साथ दिखाई देते हैं। तलाक के बाद भी दोस्ती कायम रखने के एक सवाल पर ऋतिक रोशन ने कहा कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि एक्स वाइफ के साथ अच्छे दोस्त कैसे हैं लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि हम अब भी एक परिवार की तरह एक हैं।

ऋतिक रोशन ने कहा कि यह दुख की बात है कि सुजैन के साथ उनका तालमेल रेयर है। खासकर अपने बच्चों के लिए शांति और खुशी के लिए प्रयास करने के लिए कॉमन प्रैक्टिस होनी चाहिए। उन्होंने कहा,’यहां तक कि अब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अपनी एक्स वाइफ के साथ इतने अच्छे संबंध कैसे हैं, और मैं उन्हें एक पिता के तौर पर बताता हूं, मैं दो शख्स हूं और उन्हें जानने की जरुरत है कि उनकी मां प्यारी और सम्मानीय हैं। उन्हें सीखने की जरुरत है कि दो लोग अलग रह सकते हैं लेकिन एक परिवार की तरह एक साथ खड़े रहते हैं।’

बात करें वर्कफ्रंट की, तो ऋतिक रोशन आखिरी फिल्म सुपर 30 में दिखाई दिए थे और इसकी सक्सेस को देखते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है कि याद आ गई क्योंकि इस फिल्म की सक्सेस के बाद वह रातों रात स्टार बन गए थे। सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभाया था, जो आईआईटी के एट्रेंस एग्जाम के क्रेक करने के लिए गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं।

दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की जोड़ी जल्द आएगी बड़े पर्दे पर नजर

 यहां देखिए, क्या ऋतिक रोशन से फिर से शादी करेंगी सुजैन खान…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।