भारत में छठ पूजा एक ऐसा हिंदू त्यौहार है जिसे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में मनाया जाता है, ऐसे में इस खास पर्व पर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने आसपास हो रही पूजा में छठ मैया से आशीर्वाद ले कर इस पर्व का जश्न मनाया। साथ ही लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर ऋतिक रोशन ने बताया कि वह इस पर्व पर हर साल समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ देखते आये हैं। हालांकि, जब से ऋतिक अपनी आने वाली फिल्म सुपर 30 में बिहारी कैरेक्टर की तैयारी कर रहे है, ऐसे में वह इस त्यौहार के महत्व को बेहतर तरीके से समझ चुकें हैं। त्यौहार के महत्व को समझते हुए, उत्सुक ऋतिक रोशन ने व्यक्तिगत रूप से अपने घर के पास होने वाले अनुष्ठानों का दौरा किया और छठ पूजा के त्यौहार का आनंद लिया।
छठ पूजा से एक वीडियो साझा करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया,’यह मेरे घर के ठीक सामने होता है। मैं हमेशा इस उत्सव के जोश और पैमाने को देख कर हौरान हो जाता हूँ। अब, बिहारी की भूमिका निभाने के बाद, मुझे छठ पूजा के महत्व के बारे में पता लगा है। इस व्रत को रखने वाले लोगों का दिल से सम्मान करता हूँ और मैं सभी को खुशहाल और साफ़ सुथरे छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूँ।’
देखें ऋतिक का पोस्ट…
पिछले साल भी ऋतिक ने ट्विटर पर छठ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, ‘हर साल मैं समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखता हूं। इस साल मैं छठ पूजा के महत्व को बेहतर समझ पा रहा हूं! सभी को छठ पूजा की शुभकामना।’
वहीं, अगर ऋतिक की आने वाली फिल्म की बात करे तो, ऋतिक जल्द ही सुपर 30 और वाईआरएफ की अगली शीर्षकहीन परियोजना में दिखाई देंगे। वहीं, एक्टर ऋतिक रोशन से पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने अपने ट्विट के जरिए छठ पूजा की भावना लिखा थी।
देखें ऋतिक की छठ पूजा के दौरान तस्वीरें…
छठ पूजा को बढ़े ही लगाव के साथ देखते हुए ऋतिक
छठ पूजा के महत्व को समझते हुए ऋतिक