बहन सुनैना के आरोपों पर पहली बार बोलें ऋतिक रोशन, दीदी की हेल्थ और मुस्लिम बॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात

ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू (Hrithik Roshan Interview)के जरिए बहन के लगाए गए आरोप पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उनके दीमागी स्वास्थ्य को खराब बताते हुए कहा कि उनके परिवार में धर्म कोई मायने नहीं रखता है।

ऋतिक रोशन और उनकी बहन सुनैना रोशन। (फोटोः ट्विटर)

बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 (Super 30) इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है। फिल्म और ऋतिक रोशन के किरदार को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म में ऋतिक बिल्कुल अलग किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के अलावा भी ऋतिक रोशन की कई वजहों से खबरों में बने हुए हैं। जिसमें एक वजह उनकी बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan)है। कुछ दिन पहले ही ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने खुलासा किया था कि उनका उनके परिवार के साथ कई तरह की प्रोब्लम चल रही है।

सुनैना रोशन ने आरोप लगाया कि उनकी फैमिली मुस्लिम लड़के साथ डेटिंग करने से मना कर रहे हैं। इसके अलावा सुनैना रोशन ने रोशन परिवार पर कई आरोप लगाए जिसे जानकार हर कोई हैरान हो गया। अब ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू के जरिए बहन के लगाए गए आरोप पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उनके दीमागी स्वास्थ्य को खराब बताते हुए कहा कि उनके परिवार में धर्म कोई मायने नहीं रखता है।

हर परिवार में होती है प्रोब्लम

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Interview) ने कहा,’मेरे और मेर परिवार के लिए यह आंतरिक, निजी और संवेदनशील मामला है। दीदी की अभी की स्थिति के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं। यह एक स्थिति जोकि हर परिवार में होती हैं और हम हेल्पलेस हैं। ऐसे केस के लिए देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही कमजोर है।’

परिवार में धर्म के मायने नहीं

ऋतिक रोशन ने कहा कि उनके परिवार में धर्म कोई मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा,’मेरी पूरी लाइफ में कभी भी चर्चा नहीं हुई और ना ही कभी महत्व दिया गया।’ इसके अलावा ऋतिक रोशन का बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से हुआ विवाद भी चर्चा में रहा है।

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

ऋतिक रोशन करेंगे दूसरी शादी, देखिए वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।