बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश (J Om Prakash Passed Away) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’प्रख्यात फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे।’
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैन क्लब ने एक्टर के नाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। फैन क्लब ने ट्वीट किया,’जे ओम प्रकाश के निधन से गहरा दुख हुआ। वे इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और साहसी फिल्ममेकर और रोशन परिवार के सबसे प्रिय थे। सर आपको हमेशा याद किया जाएगा। रोशन परिवार के इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं।’
ऋतिक रोशन और उनके परिवार के लिए बहुत ही बुरा वक्त है, उन्होंने अपने सबसे करीबी और प्रिय शख्स को खो दिया। ऋतिक रोशन अपने नाना के काफी करीब थे और वे अक्सर इंटरव्यू के दौरान उनका जिक्र करते थे। हाल में सुपर 30 (Super 30) के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके नाना सुपर टीचर हैं।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Nana) ने एक ट्वीट में कहा था,’मैं अपने नाना को डेडा कहता हूं। उन्होंने मेरी लाइफ के हर स्टेज पर मुझे एक पाठ पढ़ाया, जिसे में अपने बच्चों से अब शेयर करता हूं। और डा. ओजा मेरी स्पीच थैरेपिस्ट थी, जब में बच्चा थी, जिन्होंने मुझे मेरी कमजोरियों को स्वीकार करना सिखाया और मेरे हकलाने के डर खत्म करने में मदद की।’
जे ओम प्रकाश ने किया इन फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस
फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश (J Om Prakash Film) ने अर्पण, भगवान दादा, अपनापन, आप की कसम, आशा, आस पास, आपके साथ, अजीब दास्तां है ये, अग्नी, आदमी और अप्सरा सहित कई फिल्मों को डायरेक्ट किया। इस दौरान उन्होंने आंधी, आए दिन बहार के, आया सावन झूम के सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया।
दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की जोड़ी जल्द आएगी बड़े पर्दे पर नजर
यहां देखिए, क्या ऋतिक रोशन से फिर से शादी करेंगी सुजैन खान…