बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30 Movie) हर ओर सुर्खियों में हैं। ऋतिक ने फिलहाल फिल्म का प्रमोशन तो शुरू नहीं किया है, लेकिन वह फिल्म को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। अभिनेता फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो लगातार फैंस से शेयर कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने फिल्म के दो कलाकारों जोकि फिल्म में उनके स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं, कि जिंदादिली की कहानी बताई है।
ऋतिक रोशन ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘ये है कुसुम. बायोटेक इंजीनियर बनना चाहती है। पीठ में दर्द होने के बावजूद सेट पर रोज आया करती थी और उसके पीछे है केशव। मेरी तरह हकलाता है, पर दुनिया को अपनी बात बताने से डरता नहीं। अन्दर से बहुत स्ट्रॉन्ग है। इस फिल्म का असली हीरो कौन है। इसका जवाब कोई नहीं दे सकता।’
ऋतिक रोशन ने इस तस्वीर के जरिए बताई कुसुम और केशव की कहानी…
बताते चलें कि सुपर 30 फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म बिहार के मशहूर शिक्षक आनंद कुमार की बायोपिक है। आनंद कुमार ‘सुपर 30’ नाम से कोचिंग चलाते हैं। आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग से लेकर कास्टिंग तक, सब कुछ उन्होंने तय किया है। वह चाहते थे कि उनकी बायोपिक में ऋतिक रोशन ही उनका किरदार निभाएं।
आनंद कुमार ने कहा, ‘जब मैंने अपनी फिल्म के हीरो के लिए ऋतिक रोशन का नाम बताया, तो सभी लोग मुझपर हंसने लगे। वो कह रहे थे कि ऋतिक रोशन ग्रीक गॉड लगते हैं। मुझे अपनी फिल्म के लिए किसी और को चुनना होगा। ऋतिक को मेरी कहानी बहुत पसंद आई थी। मेरे किरदार में ढलने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की।’ इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।
सुपर 30 फिल्म में नजर आएंगे गल्ली बॉय फेम मनोज वर्मा
देखिए सुपर 30 फिल्म का ट्रेलर…