Super 30 Movie: क्या आप जानते हैं फिल्म सुपर 30 के लिए ऋतिक रोशन को किसने चुना था?

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30 Movie) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म बिहार के मशहूर गणित के शिक्षक आनंद कुमार (Anand Kumar) की बायोपिक है।

फिल्म के एक सीन में ऋतिक रोशन (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30 Movie) है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म बिहार के जाने-माने मैथ्स टीचर आनंद कुमार (Anand Kumar) की बायोपिक है। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ऋतिक का कास्टिंग किसने की थी।

दरअसल आनंद कुमार चाहते थे कि उनकी बायोपिक के हीरो कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हों। आनंद ने ‘द क्विंट’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेकर्स के लिए फिल्म के राइट्स खरीदना आसान नहीं था। मैंने उन्हें चुना। सिर्फ स्क्रिप्ट ही नहीं बल्कि कौन इस फिल्म को डायरेक्ट करेगा, कौन एक्टिंग करेगा, मैंने ही सब कुछ तय किया। मैंने मेकर्स के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काफी काम किया।’

आनंद कुमार ने आगे कहा, ‘जब मैंने ऋतिक रोशन को चुना तो सब मुझपर हंसने लगे। वो कह रहे थे कि ऋतिक ग्रीक गॉड लगते हैं और मुझे किसी ऐसे एक्टर को चुनना चाहिए जो इसका हिस्सा लग सके। जब मैं उनसे (ऋतिक रोशन) मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि ये फिल्म बहुत मुश्किल है और उन्हें मेरे किरदार में ढलने में थोड़ा वक्त लगेगा। उन्होंने मुझसे बात की। वो मेरे साथ कई घंटों बैठे रहते थे।’

आनंद ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद परिवार का रिएक्शन बताते हुए कहा, ‘मेरी 2 साल की बेटी है, जब उसने फिल्म का ट्रेलर देखा तो वो उत्साहित होकर कूदने लगी और पापा-पापा चिल्लाने लगी। मेरा परिवार बहुत खुश था। ट्रेलर देखकर मेरी मां की आंखों में खुशी के आंसू थे।’ बताते चलें कि सुपर 30 फिल्म (Super 30 Movie Release Date) 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक के अलावा म्रुणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, विरेंद्र सक्सेना, मनोज वर्मा, अमित साध और आदित्य श्रीवास्तव भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

‘सुपर 30 फिल्म में नजर आएंगे गल्ली बॉय फेम मनोज वर्मा

देखिए सुपर 30 फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।