War Movie: एक्शन ही नहीं डांस में भी भिड़ेंगे ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ, इस पुराने गाने पर होगा मुकाबला

वॉर फिल्म (War Movie) के ट्रेलर में आपने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के बीच जबरदस्त एक्शन होते तो देख ही लिया होगा, अब तैयार रहिए इनके बीच डांस की भिड़ंत के लिए। इस पुराने गाने पर होगा डांस का महा मुकाबला।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War Movie) का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर 47 मिलियन व्यूज पार कर चुका है। फिल्म का पहला गाना घुंघरू (Ghungroo Song) धमाल मचा रहा है। इस गाने में ऋतिक और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिली है। ऋतिक और टाइगर एक साथ किसी फिल्म में आ रहे हों और उनके बीच डांस का महा मुकाबला ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है।

हमारी अंग्रेजी वेबसाइट ‘पिंकविला’ की खबर के अनुसार, वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच डांस का महा मुकाबला काफी शानदार होगा। यह एक होली ट्रैक होगा, जिसपर दोनों अपने-अपने जबरदस्त डांसिंग मूव्स से लोगों का दिल जीतेंगे। यह गाना कोई और नहीं बल्कि साल 1974 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आपकी कसम का ‘जय जय शिव शंकर’ ट्रैक होगा। जिस तरह फिल्म के पहले गाने ‘घुंघरू’ का हुक ‘के घुंघरू टूट गए’ एक पुराने गाने से लिया गया है, ठीक उसी तरह फिल्म के इस गाने का हुक ‘जय जय शिव शंकर’ होगा।

2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म वॉर

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के इस गाने को पिछले महीने मुंबई में फिल्माया जा चुका है। इसी के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऋतिक और टाइगर के बीच होने वाले इस गाने को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है। मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि यह गाना जबरदस्त हिट होगा। बताते चलें कि वॉर फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर हैं। फिल्म में ऋतिक और टाइगर स्पाई की भूमिका में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का निर्देशन किया है और आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं।

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर से डरे सिद्धार्थ मल्होत्रा! अब 2 अक्टूबर को रिलीज नहीं होगी ‘मरजावां’

देखिए ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।