#MeToo: साजिद खान की मुश्किल और बढ़ी, IFTDA ने मांगा जवाब

यौन शोषण मामले को लेकर बुरी तरह फंसे साजिद खान को एक और नोटिस मिला है। IFTDA ने नोटिस जारी कर साजिद खान से सफाई मांगी है।

साजिद खान की मुश्किल बढ़ती जा रही है। यौन शोषण मामले को लेकर बुरी तरह फंसे साजिद खान को एक और नोटिस मिला है। IFTDA ने नोटिस जारी कर साजिद खान से सफाई मांगी है। साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद इनकी मुश्किल बढ़ती दिख रही है। इससे पहले भी इनको अन्य फिल्मी संस्थानों की ओर से नोटिस मिल चुके हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार जैसे स्टार ने काम करने से मना कर दिया। इसके साथ ही इनको हाउसफुल-4 जैसी फिल्म भी छोड़नी पड़ी। अब देखना है कि साजिद खान नोटिस का जवाब कब तक देते हैं।

जानकारी के मुताबिक, IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टीवी डायेरक्ट एसोसिएशन) की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस पर जवाब मांगा गया है। नोटिस में लिखा है कि राहेल व्हाइट, सिमरन सूरी और करिश्मा उपाध्याय ने यौन उत्पीड़न के निदेशक साजिद खान पर आरोप लगाया है। इस बात को लेकर साजिद खान से सफाई मांगी गई है। हालांकि इस फिल्म से नाना पाटेकर को भी हटाया गया है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस फिल्म के लिए नया डायरेक्टर मिल गया है। अब इसकी शूटिंग कब चालू होगी ये तय नहीं हुआ है।

हाउसफुल-4 के नए डायरेक्टर
नए डायरेक्टर की घोषणा प्रॉडक्शन हाउस की ओर से की गई है। प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि हाउसफुल- 4 फरहाद सामजी के निर्देशन में बनेगी। वैसे फरहाद ने ही इस फिल्म के डायलॉग लिखे हैं। देखना होगा कि फरहाद के डायरेक्शन में फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है। फिलहाल इसकी शूटिंग चालू करने को लेकर टीम तैयारी कर रही है। क्योंकि इस फिल्म के दो मुख्य कलाकार साजिद खान और नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। CINTAA और FWCE की ओर से इन सभी कलाकारों को नोटिस जारी किया गया है। अब नोटिस का जवाब देने के बाद ही फिल्म में वापसी संभव है। लेकिन साजिद का पत्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

बिकीनी वाले फोटो मांगे
साजिद खान की पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए। इनका आरोप है कि साजिद ने उनसे बिकीनी वाले फोटो मांगे। इतना ही नहीं कई बार गलत तरीके से छुआ भी। सलोनी की ओर से मना करने पर गंदी-गंदी गालियां भी सुनाई। इन पर दो अन्य महिलाओं ने भी इसी प्रकार के आरोप लगाए। आरोप लगाने वाली में एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं। इसके बाद साजिद के करीबी दोस्त फरहान अख्तर ने कहा था, ‘मैं ये बता नहीं सकता कि कितना टूट गया हूं। सच में मैं बहुत निराश हूं साजिद की कहानी सुनकर। मुझे नहीं पता क्या सच है और क्या गलत। लेकिन मैं चाहता हूं कि इन आरोपों से साजिद निकलें।’

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.