IIFA 2017: नेपोटिज्म का नारा लगा, करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने कंगना रनौत पर साधा निशाना 

आइफा होस्ट करते वक़्त करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने उड़ाया कंगना रनौत का मज़ाक 

आइफा होस्ट करते वक़्त करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने उड़ाया कंगना रनौत का मज़ाक

इस साल आइफा 2017 के मेजबान, करण जौहर और सैफ अली खान ने हर संभव सेलिब्रिटी पर चुटकी ली| जिनमें से हालिया में हुए कुछ बॉलीवुड विवाद भी शामिल थे| अब ऐसे में  ज़ाहिर था की कॉफ़ी विद करन 5 में कंगना और करण जौहर के बीच नेपोटिज्म को लेकर हुयी बहस के बारे में भी बात छिड़ी|

रिपोर्टों के मुताबिक, सैफ और करण ने शो की मेजबानी के दौरान  कई बार कंगना का मज़ाक उड़ाया था| उन्होंने कई बार ‘नेपोटिज्म रॉक’ चिल्लाया|

यही नहीं बल्कि करण जौहर को चिल्लाकर कहते हुए देखा गया कि , “मैं यहाँ अपने पिता की वजह से हूं, सैफ अपनी मां के कारण यहां है और वरुण भी  यहां पर अपने पिता की वजह से है। बड़ा सौदा क्या है?”

यह तब हुआ जब वरुण धवन डिशूम के लिए कॉमिक रोल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड प्राप्त कर रहे थे। बाद में, वरुण ने कहा, ‘नेपोटिज्म हाय हाय!’

उन्होंने इसे ज़ारी रखते हुए लिखा, “बोले चूड़ियाँ, बोले कंगना …” इसके बाद करण ने कहा, “कंगना बोलती ही क्यों है|’

यह काफी आश्चर्य की बात है, है ना? इस पूरे मामले पर अआप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|

हाल में ही हमें एक वीडियो मिला है, जहां रणबीर और कैटरीना ने अग्रणी रेडियो चैनल के साथ ‘पहचान कौन’ नामक खेल खेला। दोनों कलाकारों को बॉलीवुड अभिनेताओं की तस्वीरों के साथ पट्टियां दी गईं और उन्हें उनकी तरह इशारे कर के उनका नाम दुसरे साथी को सुझाना था|

रणबीर ने टाइगर श्रॉफ, आमिर खान और गोविंदा जैसे सभी के नामों का अनुमान लगाया। वहीँ कटरीना की बात करें तो उन्हें,  ऋतिक रोशन, सोनम कपूर और कंगना राणावत का अनुमान लगाना पड़ा।

जब कैटरीना कटरीना को हृथिक की तस्वीर मिली तो रणबीर ने हृथिक की एक पल का जीना के हुक स्टेप किये| कैटरीना ने से तुरंत पहचान लिया| इसके बाद जब कंगना के तस्वीर की बारी आई तो रणबीर ने एक पल का जीना का हुक स्टेप किया और फिर अपना गला कट जाने का इशारा किया जिसके बाद कटरीना ने पहचान लिया कि ये कंगना है|

वैसे रणबीर कपूर की तरफ से ऐसा करना वाकई आश्चर्यजनक था!

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।