IIFA Award 2019 Winners List: आलिया भट्ट से लेकर दीपवीर तक, जानिए किस स्टार को मिला कौन सा अवार्ड

आईफा अवॉर्ड्स 2019 (IIFA Awards 2019) की धमाकेदार शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड के कलाकारों ने सबसे अवार्ड को अपने घर लाने का काम भी किया है। इसी के साथ आपको बताते हैं की किसकी झोली में आया कौन सा अवार्ड।

आईफा अवार्ड 2019 की ये है पूरी विनर्स लिस्ट (फोटो-विरल भयानी)

बीती रात मुंबई में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) का धमाकेदार आगाज हो चुका है। 20वें एडिशन के ये आईफा अवार्ड्स में इस बार देश की आर्थिक राजधानी यानि मुंबई में संपन्न हुए। इस अवार्ड फंक्शन में जहां कलाकारों ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस से सभी का दिल जीता तो वहीं रेड कार्पेट पर हसीनाओं ने अपनी अदाओं से पूरी की पूरी महफ़िल लूट ली। बड़े से लेकर छोटे तक हर स्टार ने इस अवार्ड फंक्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराके इस अवार्ड नाईट की शोभा बढ़ाई।

बॉलीवुड की मस्तानी से लेकर चिकनी चमेली तक हर किसी ने अपने टैलेंट, अपनी अदाओं और अपने किए गए कामों से इस अवार्ड नाईट का मजा दोगुना कर दिया। जहां इस अवार्ड फंक्शन में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्‍म राजी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के ख़िताब से नवाजा गया है तो वहीं पद्मावत में खिलजी बन उर्फ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि साल के सबसे बड़े इवेंट में किसने किस कैटेगरी में अवार्ड जीता है।

एक नजर में आईफा विनर्स 2019 की पूरी लिस्ट…

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- मेघना गुलजार की फिल्म राजी

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड- फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड- पद्मावत के लिए रणवीर सिंह

बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन

बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- संजू के लिए विक्की कौशल

बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल- केदारनाथ के लिए सारा अली खान

बेस्ट डेब्यूटेंट मेल- धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए ईशान खट्टर

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लोधा श्रुति, अरिजीत बिश्वास, योगेश चंदेकर और हेमंत राव

बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड- सोनू के टीटू की स्वीटी

बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड- धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य

बेस्ट प्लेबेक सिंगर अवॉर्ड- राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला

आईफा स्पेशल अवॉर्ड…

पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को मिला तो वहीं पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर के नाम रहा। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया। राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया वहीं म्यूजिक कम्पोज़र प्रीतम को पिछले 20 सालों से बेस्ट म्यूजिक देने का अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें: IIFA Awards: ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुए रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, ट्रोलर्स बोले-फैशन के नाम पर कुछ भी

जब बॉलीवुड की हसीनाओं ने रैंप पर अपनी दिलकश अदाओं से बिखेरा था हॉटनेस का जलवा…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।