IIFA 2019: आईफा अवार्ड में छाया फिल्म अंधाधुन का जलवा, अरजीत सिंह को मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) की शुरुआत हो चुकी है। इस बार का आईफा अवॉर्ड्स इसलिए खास है क्योंकि ये पहली बार मुंबई में आयोजित हुआ है। जानिए किन-किन फिल्मों और सितारों ने नाम रही ये खूबसूरत रात।

आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) की शानदार रात की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड के कई जाने माने सितारों ने इस अवॉर्ड्स नाइट्स में चार चांद लगाने का काम किया है। इस खास मौके पर जहां अंधाधुंन जैसी फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan), विक्की कौशल(Vicky Kaushal) , माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और बाकी कई सितारों की परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। यहां जानिए इस अवॉर्ड्स से जुड़ी हर जानकारी यहां।

आईफा के ऑशिफयल इंस्टाग्राम पर आईफा अवॉर्ड्स 2019 की बेहतरीन तस्वीर शेयर की गई है। एक तस्वीर में अवॉर्ड नाइट का मंच कितना शानदार है उसकी झलक दिखाई गई है।

Live-

  • सारा अली खान ने दी शानदार परफॉर्मेंस।

  • बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड अंधाधुन फिल्म के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लाधा सुरती, अरिजीत विश्वास, योगेश चांडेकर और हेमंत राव को जाता है।
  • बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य को “धड़क” के लिए दिया गया।
  • कैटरीना कैफ ने “सुरैया” और “ऐथे आ” में गाने पर डांस किया। पूरी परफॉर्मेंस के दौरान सलमान के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला।

  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को राज़ी से “ऐ वतन” गाने के लिए मिला।
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड हर्षदीप कौर और विभा सर्राफ को फिल्म राजी के गाने दिलबरो के लिए मिला है।
  • आईफा के मंच पर आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना कर रहे हैं होस्टिंग

  • आईफा मंच पर देखिए डायरेक्टर करण जौहर का धमाल

  • इसके साथ ही एक और पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें रणवीर सिंह फुल मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए रणवीर सिंह की शानदार तस्वीरें।

IIFA 2019: वेस्टन ड्रेस में बेहद ही हैंडसम दिखें विक्की कौशल-आयुष्मान खुराना, हनी सिंह का दिखा बदला हुआ अवतार

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।