ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, रेस 3 सहित इन 10 को पछाड़ कर आयुष्मान खुराना की ये फिल्म बनी साल की नंबर-1

सलमान खान और आमिर खान को पछाड़ आयुष्मान खुराना की फिल्म बनी IMDb की लिस्ट में नम्बर 1

सलमान खान और आमिर खान को पछाड़ आयुष्मान खुराना की फिल्म बनी IMDb की लिस्ट में नम्बर 1

IMDb ने हाल में ही इस साल बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्म की लिस्ट रिलीज़ कर दी है| इस लिस्ट में जिस फिल्म ने टॉप पर अपनी जगह बनायीं है वो फिल्म किसी बॉलीवुड के सुपरस्टार की नहीं है लेकिन आयुष्मान खुराना की जबरदस्त एक्टिंग ने अँधाधुंध को नंबर 1 पर पहुंचा दिया है| श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको अपने सीट से चिपकाए रखेगी| किस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक अंधे पियानो प्लेयर का किरदार बखूबी निभाया है|

अंतर्राष्ट्रीय तौर पर जानी जाने वाली इस वेबसाइट ने बुधवार को इस साल की टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट निकाली है जिसे कस्टमर्स ने अपने अनुभव के आधार पर 10 पॉइंट की स्केल पर पॉइंट देते है| फिल्म को रेट देने के लिए कस्टमर्स ‘रेट दिस’ को क्लिक करते हैं और IMDb के पेज़ पर इसे अपनी रेटिंग्स देते है|

गौरतलब है कि इस लिस्ट में ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्में बल्कि रीज़नल फिल्मों को भी रेटिंग दी जाती है|

‘अंधाधुन’ के बाद दूसरे नंबर पर तमिल फिल्म ‘रातससन’ और तीसरे पर ’96’ है| वहीँ चौथे स्थान पर दो भाषाओँ में बनी फिल्म ‘महानती’ है| इसके अलावा आयुष्मान खुराना की ही फिल्म ‘बधाई हो’ ने पांचवे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। बधाई को की कहानी बहुत ही अलग थी| इस फिल्म में दिखाया गया है कि उम्र ढलने के पड़ाव पर एक कपल नए मेहमान के स्वागत की तैयारी करता है| हालाँकि इसकी वजह से समाज उन्हें किस नज़र से देखता है इस फिल्म की कहानी इसी प्लाट के आसपास घूमती है|

छठे स्थान पर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ है जो समाज में एक सिख देती है।

तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म ‘रंगस्थलम’ ने सातवें जगह पर कब्ज़ा जमाया है वहीँ हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ आठवें स्थान पर आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ नौवें स्थान पर है| वहीँ रणवीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ने दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।