Bollywood VS south इंडस्ट्री की जुबानी जंग में, Akshay kumar ने कहा: ‘देश को बांटना बंद करें

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उनकी फिल्में सुपरहिट होती है। फैंस उनकी अदाकारी के कायल है। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन एक्टरस में से एक है, जो हर इंडस्ट्री को सपोर्ट करते है। अक्षय ने साउथ फिल्मों के कई हिंदी रीमेक में बनाए हैं। वही जब बीते कुछ […]

  |     |     |     |   Updated 
Bollywood VS south इंडस्ट्री की जुबानी जंग में, Akshay kumar ने कहा:  ‘देश को बांटना बंद करें

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उनकी फिल्में सुपरहिट होती है। फैंस उनकी अदाकारी के कायल है। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन एक्टरस में से एक है, जो हर इंडस्ट्री को सपोर्ट करते है। अक्षय ने साउथ फिल्मों के कई हिंदी रीमेक में बनाए हैं। वही जब बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। तो इस मूदें के दोरान अक्षय कुमार (akshay kumar) ने अपनी राय रखी और कहा: ‘देश को बांटना बंद करें।

दरअसल कुछ दिनों पहले हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप ने एक विवादित बयान दिया था। वहीं इस बयान के जवाब पर अजय देवगन (ajay devgn) ने ट्विटर कर उन्हें करारा जवाब दिया था। इसी के बाद से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में जुबानी जंग में छिड़ी हुई है। बॉलीवुड VS साउथ सिनेमा एक-दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने में लगे है।

वहीं एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अक्षय(akshay kumar)  ने अपनी राय रखते हुए कहां :-  वह आपस में बांटने वाली किसी भी बात पर यकीन नहीं करते हैं।  उन्होंने आगे कहा- साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया कहना बंद करें। “देश को बांटना बंद करें”। ‘आज जैसा हो रहा है, वैसा आजादी के समय भी घटा था. यही अंग्रेजों ने भी किया था। उन्होंने साउथ इंडिया, नॉर्थ इंडिया, ईस्ट इंडिया में देश को बांट दिया था। उनके जैसा काम मत करो। अगर वह आपके बारे में कुछ कह रहे हैं तो आप क्यों कह रहे हैं। वह जो भी कहते है उससे मैं प्रभावित नहीं होता। मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि यह एक भारतीय फिल्म जगत है और मैं सिर्फ अपनी सोच और एक्शन पर गौर करता हूं।’

अपनी बात को आगे बढाते हुए अक्षय कुमार (akshay kumar)  ने कहा- ‘मुझे याद है मैं तब से फिल्में कर रहा हूं, जब पूरी फिल्म का बजट 15 लाख रुपये होता था और आज 250 से 400 करोड़ में फिल्में बन रही हैं। इसमें उनका भी हाथ है और हम भी शामिल हैं। लोगों का यह समझना जरूरी है कि जो डिवाइड की बातें करना बहुत ही निराशाजनक है। हमें बांटना बंद करें। इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है जो यह सब बांटना चाहता है। हमें उससे सतर्क रहने की जरूरत है।’

अपनी बात खत्म करते हुए में अक्षय (akshay kumar) ने कहा- ‘ओह माय गॉड मेरी फिल्म थी जो तेलुगू में बनाई गई थी और काफी चली थी, वही ‘राउडी राठौर’  उनकी बनाई हुई फिल्म थी जिसे मैंने हिंदी रीमेक में बनाया था, यह फिल्म भी काफी चली थी।…. तो इस बात से क्या परेशानी है?  रीमेक क्रिएट करने में क्या प्रॉब्लम है?’

वर्कफ्रंट की बात करे तो काम की बात करें तो अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’  जल्द रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में वह मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई देंगे। साथ ही वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म सेल्फी में भी नजर आएंगे। अक्षय इन फिल्मों के अलावा ‘गोरखा’, ‘ओएमजी 2’, ‘रक्षा बंधन’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘राम सेतु’  जैसी मूवीज में भी काम कर रहे हैं।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply