Independence Day 2019: बॉलीवुड स्टार्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां, वीडियो में देखिए क्या बोले अनुपम खेर

आज देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा तिरंगे के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

आज देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स कहां पीछे रहने वाले हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर से लेकर तापसी पन्नू तक ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इन दिनों न्यूयॉर्क में है। वह अपनी कैंसर की बीमारी का ट्रीटमेंट करवाने के बाद वहां रेस्ट कर रहे हैं और डॉक्टर की टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऋषि कपूर भले ही देश बाहर हों, लेकिन उनमें देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ। उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘भारत माता की जय।’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक तिरंगे भारत के नक्शे के आगे खड़े हैं।

यहां देखिए ऋषि कपूर का ट्वीट-

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी देशवासियों को स्वतंत्रात दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा,’15 अगस्त हमारा स्वतंत्रता दिवस है। जय हिंद, हमारा गर्व, हमारा सम्मान, हमारा सेलिब्रेशन।’ इसके साथ उन्होंने तिरंगे के कई सारे इमोजी बनाए हुए हैं।

यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट-

 

वहीं, अनुपम खेर (Anupam Kher)  ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। उन्होंने लिखा,’पूरे विश्व में फैले भारतीय नागरिक और मेरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम एकजुट होते हैं और देश को बहुत ही ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं। भारत माता की जय। वन्दे मातरम।’

यहां देखिए अनुपम खेर का वीडियो-

यहां देखिए अन्य बॉलीवुड स्टार्स के इंस्टाग्राम पोस्ट-

अब तीनों सेनाओं का चीफ होगा CDS, देश के लिए मोदी ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए भाषण की 10 प्रमुख बातें

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।