इस साल हमारा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के साथ ही भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे जश्न मना रहा हैं.इस बार 15 को खास मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया गया है. इसके लिए करीब सभी देशवासियों को अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त (Independence Day) तक तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है. कई स्कूल, कॉलेजों व दफ्तरों में इसके लिए लोगों को तिरंगे भी बांटे जा रहे हैं.
अपने अपने अंदाज में इस जश्न को मना रहा हैं लोग
हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के कारण बड़े पैमाने पर कार्यक्रम नहीं किए जा सके. लेकिन इस बार हर कोई अपने अपने अंदाज में इस (Independence Day) जश्न को मना रहा हैं, प्रत्येक जगह पर आजादी का जश्न देखने को मिल रहा है. स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम और अमर शहीदों की कुर्बानी को याद दिलाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस बिच सोशल मीडिया पर बच्चों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे बच्चें देशभक्ती गित “मेरा मुल्क मेरा देश” गीत गाते नजर आ रही हैं. चारो तरफ हरियाली में बैठे बच्चे तिरंगा लगाएं गाने को बेहद एंजॉय करते हुए गा रहे हैं. गिटार बजाते हुए बच्चों की सुरीली आवाज लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. फैंस उनके गाने को काफी एंजॉय कर रहे हैं और जमकर उनके वीडियो पर लाइक कमेट कर रहे हैं.
कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद
बता दें 15 अगस्त (Independence Day) के दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है. इस दिन लोग देशभक्ति के गीत सुनते हैं और सेना के शौर्य को प्रदर्शित करने वाली फिल्में भी देखते हैं. 15 अगस्त के इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ एंजॉय करते हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: