मल्लिका शेरावत ने गैंगरेप पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात

मल्लिका शेरावत ने गैंग रेप पर दिया बड़ा बयान, कहा ये

  |     |     |     |   Published 
मल्लिका शेरावत ने गैंगरेप पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात
मल्लिका शेरावत ने गैंग रेप पर दिया बड़ा बयान, कहा ये

इन दिनों भारत में कई सारे गैंग रेप की घटनाएं सामन आई हैं| ऐसे में ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने इस मामले पर अपनी बात रक्खी है| उन्होंने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर अपनी नाराज़गी जताई| आपको बता दें असीफा और उन्नाव गैंग रेप के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के ज़रिये इस मामले अपर अपनी आवाज़ उठाई| फरहान अख्तर से लेकर ऋचा चड्ढा, करीना कपूर खान, सोनम कपूर स्वरा भास्कर जैसी कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बात रक्खी थी| पूरे देश में भी इस मामले को लेकर हंगामा मचा था जिसके बाद सरकार को रेप के मामले में अलग-अलग सज़ा का ऐलान किया जिसमें उम्र के हिसाब से सज़ा दी जाएगी|

अब फिल्म ‘दास देव’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मल्लिका शेरावत ने मीडिया में इस मामले पर बात की| उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे देश में महिलाओं और बच्चों के साथ जो हो रहा है वह काफी शर्मनाक है। गांधी के देश से हम गैंग रेपिस्टों का देश बनते जा रहे हैं।’ मल्लिका ने आगे कहा, ‘मुझे यह भी लगता है कि देश में मीडिया आज काफी बड़ी ताकत है और इसलिए मीडिया से भी समाज को काफी उम्मीदें हैं।’

यही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा , ‘अगर मीडिया इन मुद्दों को न उठाए तो किसी को इन घटनाओं के बारे में पता भी नहीं चलेगा। मेरे ख्याल से मीडिया के प्रेशर के कारण ही इन घटनाओं को रोकने के लिए ये नए कानून लागू किए जा रहे हैं। इसलिए हमें मीडिया का शुक्रिया भी अदा करना चाहिए।’ ‘हम अपने देश में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे हैं। हम लोग रोजाना अखबारों में ऐसी घटनाओं के बारे में पढ़ते रहते हैं।’

क्या आप मल्लिका की इस बात से सहमत हैं? नीचे कमेंट्स में बताये|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply