Amitabh Bachchan: अमेरिका के इस फैन ने घर में लगाया बिग बी का शानदार स्टैचू, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

न्यू-जर्सी में रहने वाली इंडियन-अमेरिकन फैमिली ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का स्टैच्यू बनवाकर अपने घर के बाहर लगवाया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जगह फैल गई है. जर्सी में बने इस घर के मालिक गोपी ने खुद ट्विटर पर खास मौके की फोटोज शेयर की और अमिताभ बी के प्रति अपना प्यार जताते हुए लिखा '27 अगस्त को हमने एडिसन न्यूजर्सी यूएसए में बने

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री में किसी पहचानके मोहताज नहीं है. अमिताभ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है. उनहोंने इस्ट्री को अपने कई साल दिए है. भले ही वह 79 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी फैंस के बीच उनका काफी क्रेज देखने को मिलता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाखों फैंस हैं, जो उन्हें तरह-तरह के सरप्राइज दिया करते हैं. वही हाल ही में उनके एक फैन ने कुछ एसा कर दिया जिससे हर कोई हैरान हो गाया हैं.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू

दरअसल, न्यू-जर्सी में रहने वाली इंडियन-अमेरिकन फैमिली ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का स्टैच्यू बनवाकर अपने घर के बाहर लगवाया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जगह फैल गई है. जर्सी में बने इस घर के मालिक गोपी ने खुद ट्विटर पर खास मौके की फोटोज शेयर की और अमिताभ बी के प्रति अपना प्यार जताते हुए लिखा ’27 अगस्त को हमने एडिसन न्यूजर्सी यूएसए में बने अपने घर के सामने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का स्टैच्यू लगवाया है. जिसके उद्घाटन समारोह में मिस्टर बच्चन के बहुत से प्रशंसकों ने हिस्सा लिया है.यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: ‘झलक दिखला जा 10’ में होगी इन 12 कंटेस्टेंट्स की टक्कर, देखें फाइनल लिस्ट

बताई वजह

मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी वजह बताते हुए गोपी ने कहा कि अमित (Amitabh Bachchan) जी मैं और वाइफ के लिए भगवान से कम नहीं है. वो एक रील लाइफ हीरो के साथ-साथ रियल लाइफ हीरो भी हैं, साथ ही वो एक डाउन-टू-अर्थ व्यक्ति हैं. अमित अपने फैंस का बहुत ख्याल रखते हैं, इसलिए मैंने अपने घर के बाहर उनका स्टैच्यू लगाने का फैसला लिया.

60 लाख रुपये का स्टैच्यू

अमिताभ (Amitabh Bachchan) का यह स्टैच्यू कौन बनेगा करोड़पति के लुक से मैच करता है. इसे खास तौर पर राजस्थान में तैयार करवाया गया, जिसके बाद इसे यूएस के न्यू जर्सी तक इम्पोर्ट किया गया. गोपी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि उन्हें इस स्टैच्यू की कीमत 75,000 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये पड़ी है.यह भी पढ़ें: थिएटर मालिक ने विजय देवरकोंडा को बताया ‘अहंकारी’, अब मांगी माफी तो एक्टर ने पैर छूकर लगाया गले

कौन हैं गोपी?

गोपी एक इंडियन अमेरिकन नागरिक हैं, जो करीब 3 सदी से यूएस में www.BigBEFamily.com नाम की वेब साइट चलाते हैं. 1990 में गोपी गुजरात छोड़कर यूएस आ गए थे, तब से वो आज तक यही पर हैं. गोपी अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं. गोपी की अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इस स्टैच्यू के बारे में पता है, उन्होंने कहा है कि वो इस तरह के स्टैच्यू नहीं डिजर्व करते हैं. लेकिन उन्होंने गोपी को स्टैच्यू लगाने के लिए मना नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: भारत-पाक मैच देखने दुबई पहुंची उर्वशी रौतेला , यूजर्स बोले- ‘आज ऋषभ पंत नहीं खेल रहा’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं