मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में छाए बॉलीवुड सितारे, शाहरुख खान को मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड, तो ये चुनी गई बेस्ट फिल्म

मेलबर्न में हो रहे 'भारतीय फिल्म फेस्टिवल 2019' (IFFM 2019) में शाहरुख खान को एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया। तब्बू (Tabu) बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। कई बॉलीवुड हीरो को पछाड़ इस बार बेस्ट एक्टर चुने गए साउथ के यह सुपरस्टार।

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2019' में पहुंचे भारतीय सितारे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

मेलबर्न में हो रहे ‘भारतीय फिल्म फेस्टिवल 2019’ (Indian Film Festival of Melbourne 2019) में बॉलीवुड सितारे छाए रहे। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया गया है। फिल्म फेस्टिवल में किंग खान को ‘एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इस साल जोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म गल्ली बॉय (Gully Boy Movie) को बेस्ट फिल्म चुना गया।

‘मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2019’ में तब्बू (Tabu) को अंधाधुन फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस साल साउथ से सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के नाम रहा। उन्हें यह अवॉर्ड सुपर डीलक्स फिल्म के लिए दिया गया। आयुष्मान खुराना-तब्बू स्टारर फिल्म अंधाधुन के निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुना गया।

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2019 में बेस्ट इंडी फिल्म का अवॉर्ड ‘बुलबुल कैन सिंग’ (Bulbul Can Sing Movie) को दिया गया। फिल्ममेकर ओनिर (Onir) को डाइवर्सिटी देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘बी माय ब्रदर’ और ‘माय नेम इज मोहम्मद एंड रैघ्ड वी डोंट एग्जिस्ट हीयर एनी मोर’ को चुना गया। ‘इक्वालिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ कैटेगरी में ‘चुस्किट’ और ‘सुपर डीलक्स’ फिल्म चुनी गईं।

फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया। इस दौरान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की ओर से शाहरुख खान को डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर सहित कई भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियां मेलबर्न पहुंची हुई हैं। यह फेस्टिवल 8 से 17 अगस्त तक चलेगा।

देखिए ‘मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2019’ की खास तस्वीरें…

जानिए किस फिल्म से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में रख रहे हैं कदम…

वीडियो में देखिए शाहरुख खान के गरीबी के दिनों की कहानी…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।