IFFM Awards 2019: शाहरुख खान को मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड, रणवीर सिंह की इन दो फिल्मों ने मारी बाजी, Full List

मेलबर्न में हो रहे 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल' (IFFM 2019) में शाहरुख खान को एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया। तब्बू (Tabu) बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। जानिए इस अवॉर्ड के विनर की पूरी लिस्ट।

शाहरुख खान को एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है(फोटो:एजेंसी)

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2019 (Indian Film Festival Of Melbourn 2019) में कई बॉलीवुड हस्तियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर तब्बू (Tabu) और श्रीराम राधवन को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं, इस मौके पर करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है के 20 साल पूरे होने की खुशी को भी सेलिब्रेट किया गया। इस अवॉर्ड शो को टीवी एक्टर करण टैकर ने होस्ट किया।

आईआईएफएम में जहां तब्बू (Tabu Movie) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला वहीं, एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को गया। अपनी इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए एक्टर ने कहा कि कला खुद को जाहिर करने का एक तरीका है। इसके जरिए आप अपनी भावनाओं और क्षमताओं को शेयर करते हैं। जब आप फिल्म बनाते हैं, तो लाइट का एंगल बदलकर आप काफी कुछ बदल देते हैं और ये आपको काफी प्रभावित करता है। जीवन ऐसा ही है।

वहीं, तब्बू ने भी इस पर खुशी जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार उन्हें ये अवॉर्ड मिला है। इसे वो जिंदगीभर याद रखेंगी। आईए जानते हैं और किस-किस ने ये अवॉर्ड (Indian Film Festival Of Melbourn 2019 Winner Full List) अपने नाम कराया।

बेस्ट फिल्म- गल्ली बॉय
बेस्ट एक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डिलक्स)
एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड- शाहरुख खान
बेस्ट एक्ट्रेस- तब्बू (अंधाधुन)
बेस्ट डायरेक्टर- श्रीराम राधवन (अंधाधुन)
पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड- सिम्बा
सेलिब्रिटिंग 20 ईयर ऑफ कुछ-कुछ होता है- करण जौहर
बेस्ट इडी फिल्म- बुलबुल कैन सिंग
बेस्ट शॉर्ट फिल्म-माय नेम इज मोहम्मद एंड रैघ्ड, वी डोंट एग्जिस्ट हीयर एनी मोर
इक्ववैलिटी इन सिनेमा अवॉर्ड – चसकिट, सुपर डिलक्स
डाइवर्सटी अवॉर्ड- ओनिर

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इस फिल्म से करने जा रही हैं अपना डेब्यू, सामना आया उनका फर्स्ट लुक…

वीडियो में देखिए शाहरुख खान की गरीबी भरी बचपन की कहानी…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।