अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (Indias Most Wanted) 24 मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के पहले दिन कमाई काफी फीकी रही है। फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है। फिल्म ने पहले जदिन 2.10 करोड़ रुपए की कमाई है। अर्जुन कपूर की इस फिल्म की टक्कर विवेक ओबेरॉय स्टारर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर है। फिल्म की कमाई इतनी कम होने का एक कारण ये भी माना जा रहा है।
फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की कमाई बहुत ही कम रही, हालांकि फिल्म ने शाम को अपनी कमाई का स्तर में बढ़ोतरी की । फिल्म की दूसरे और तीसरे दिन कमाई बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म शुक्रवार को फिल्म ने 2.10 करोड़ रुपए की कमाई (Indias Most Wanted Box Office Collection) की है। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म के बिजनेस में इजाफा हो सकता है।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
#IndiasMostWanted struggles… Records extremely low numbers on Day 1, although biz picked up towards evening… Needs miraculous growth on Day 2 and 3 to salvage the show… Fri ₹ 2.10 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2019
इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिल्म को 1500 से 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। ‘नो वन किल जेसिका’ और ‘रेड’ जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म क्या कमाल दिखाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। आतंकवाद के मुद्दे पर बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)अपनी टीम के साथ भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी को पकड़ना चाहते हैं, जिसने देश भर में छह साल में बम धमाके कर सैकड़ों लोगों की जान ली है।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म
‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में 2007 से 2013 तक की कहानी दिखाई गई है। इस दौरान आतंकियों ने देश के कई बड़े शहरों में 52 धमाके किए थे। इन आतंकी हमलों में 433 लोग मारे गए थे और करीब 800 लोग घायल हुए थे।
जर्मन बेकरी धमाके के सर्वाइवर ने टीम को कहा धन्यवाद, अर्जुन कपूर ने दिया ये रिप्लाई
यहां देखिए फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर…