पुणे जर्मन बेकरी में 2010 (Pune Bakery Blast) में हुए बम धमाकों के एक सर्वाइवर ने ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड (India’s Most wanted)’ की टीम को शुक्रिया अदा किया है। इस व्यक्ति ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) और फॉक्स स्टार स्टूडियो को इस कहानी को लोगों के सामने लाने के लिए आभार जताया है। उनके इस ट्वीट का एक्टर ने लाजवाब रिप्लाई दिया है।
इस बारे में शख्स ने बात करते हुए कहा, ‘मैं उन सभी हीरो को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने उस घटना को, जो मेरे लिए एक भयावह सपना था उसे लोगों के सामने लाया। मुझे मालूम है कि एक बम धमाके से बचना कितना मुश्किल है। मैं 13 फरवरी 2010 का वो दिन कभी नहीं भूलूंगा। अर्जुन कपूर, राजकुमार गुप्ता और फॉक्स स्टार स्टूडियो को ये कहानी दिखाने के लिए धन्यवाद।’ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Movies) ने इस शख्स के ट्वीट का रिप्लाई देने में कोई देरी न करते हुए कहा,
आप जिन हालातों से गुजरे हैं हम उसका दुख कम तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन उम्मीद करता हूं कि अब ये जानने के बाद कि इंडिया के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपने पावर के अंदर जो था न्याय दिलाने के लिए सब किया ये जानकर आपको खुशी होगी।
आपको बता दें कि फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में 2007-2013 तक की कहानी दिखाई गई है। इस दौरान आतंकियों ने देश के कई बड़े शहरों में 52 धमाके किए थे। इस फिल्म के केंद्र में एक ऐसे खूंखार आतंकी को दिखाया गया है जिसे भारत का ‘ओसामा बिन लादेन’ कहा जाता था। राजकुमार गुप्ता पहले भी नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसी फिल्में बना चुके हैं
वीडियो में देखिए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते की असल कहानी…