Irrfan Khan Died: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज कोकिलाबेन अस्पताल में कोलन इन्फेक्शन से निधन हो गया है। कल यानी मंगलवार को ही उन्हें कोलोन इंफेक्शन के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके मृत्यु की खबर से पूरा खेल जगत शोक की लहर में आ गया हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर में से एक इरफान खान का बुधवार 29 अप्रैल को यानी आज निधन हो गया। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। इरफान ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी।
इरफान खान के निधन पर आज पूरा देश शोक मना रहा है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि खेल और राजनीतिक दलों के दिग्गज भी उन्हें अपने-अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इरफान के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘’इरफान खान के निधन पर दुखी हूं. वह एक बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता थे, जिनकी कला ने वैश्विक ख्याति और पहचान अर्जित की थी. इरफान हमारे फिल्म उद्योग के लिए एक संपत्ति थे. राष्ट्र ने एक असाधारण अभिनेता और एक दयालु आत्मा को खो दिया है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना.’’
Anguished over the sad news of Irfan Khan’s demise. He was a versatile actor, who’s art had earned global fame and recognition. Irfan was an asset to our film industry. In him, the nation has lost an exceptional actor and a kind soul. My condolences to his family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) April 29, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे. वह वैश्विक सिनेमा और टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे. इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.’’
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘’भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता पद्मश्री इरफान खान जी के आकस्मिक निधन के समाचार से दुख हुआ. फिल्म जगत में इरफान खान अपने अभिनय की परिपक्वता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.’’
भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता पद्मश्री इरफान खान जी के आकस्मिक निधन के समाचार से दुख हुआ। फिल्म जगत में @irrfank अपने अभिनय की परिपक्वता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। दिवंगत आत्मा को शांति मिले। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।#IrrfanKhan
— Om Birla (@ombirlakota) April 29, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है, ‘’मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर, यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दु:ख होता है. अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर भावभीनी श्रद्घांजलि! अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. विनम्र श्रद्घांजलि!.”
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर, यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दुःख होता है!
अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता #IrrfanKhan के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि! अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 29, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है, ‘’मुझे हमारे देश के सबसे बहुमुखी अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख और सदमा लगा है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उन्हें शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’ इरफान खान राजस्थान के रहने वाले थे।
I am saddened and shocked to know about the untimely demise of one of our country's most versatile actors, #IrrfanKhan. My heartfelt condolences to his family, friends and fans. May God give them strength. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2020
यह भी पढ़े: Irrfan Khan: इरफान खान के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- रंगमंच की दुनिया के लिए बड़ी क्षति