Colon Infection: इरफान खान को हुआ था कोलोन इंफेक्शन, जानिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ

Colon Infection: कोलाइटिस वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट्स, दूषित पानी, खाद्य जनित बीमारियों या खराब स्वच्छता जैसे कारणों के चलते होती है। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन से इस बीमारी पर चर्चा शुरू हो गई है।

इरफान खान को हुआ था कोलोन इंफेक्शन

Colon Infection: कोलाइटिस वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट्स, दूषित पानी, खाद्य जनित बीमारियों या खराब स्वच्छता जैसे कारणों के चलते होती है। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन से इस बीमारी पर चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कोलोन की भीतरी परत की सूजन को सामान्य शब्द में कोलाइटिस कहा जाता है, जो हमारी बड़ी आंत है। कोलाइटिस कई तरह के होते हैं, ये इस पर निर्भर करता है कि ये इंफेक्शन, खराब रक्त की आपूर्ति या फिर परजीवियों के वजह से हुआ है। इन सभी में कोलोन में सूजन और जलन पैदा होती है।

जब कोलोन में सूजन हो तो मरीज के पेट में दर्द, डायरिया और मरोड़ जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। इस बीमारी को लेकर बताया जाता है की कोलाइटिस इंफेक्शन वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइट्स की वजह से हो सकता है। कोलाइटिस इंफेक्शन दूषित पानी, खाद्य जनित बीमारियों या खराब स्वच्छता से हो सकता है।

इरफान खान का निधन, कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

What Is Colon Infection

कोलोन में सूजन या कहें इंफेक्शन, कोलाइटिस इंफेक्शन वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइट्स की समस्या के चलते हो सकता है। कोलाइटिस इंफेक्शन दूषित पानी, खाद्य जनित बीमारियों या खराब स्वच्छता से हो सकता है।

क्या हैं कोलाइटिस बीमारी के लक्षण?

कोलोन इंफेक्शन के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। जिसके चलते संक्रमण के कारण अलग हैं, तो लक्षण भी अलग अलग होंगे। कुछ लक्षण आम होते हैं। पीड़ित व्यक्ति के पेट में दर्द होना, बुख़ार रहना, तत्काल मल त्याग, मतली, वज़न कम होना, शरीर में थकावट होना। अगर आपको कई बार डायरिया और भयानक दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। स्थिति गंभीर तब हो जाती है जब आपको अचानक भयानक दर्द उठता है, जो आपको अयोग्य बना देता है।

Irrfan Khan Died: इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर, सोनम कपूर, शूजित सरकार ने दी श्रद्धांजलि

बीमारी का इलाज:

इस बीमारी का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति को किस तरह का कोलाइटिस हुआ है। इसके इलाज में एंटी-इंफ्लामेटरी दवाएं, एंटीबायोटिक्स, सप्लीमेंट्स, सर्जरी और लाइफस्टाइल में बदलाव को शामिल किया गया है।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.