पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं इरफान खान के बेटे बाबिल, कहा- ‘इंडस्ट्री में किसी से मदद मांगना संस्कार नहीं..’

दिव्यांग एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के नक्शेकदम पर चल रहे हैं उनके बेटे बाबिल (Babil khan). फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे बाबिल ने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही एक्टर ने बताया कि उन्होंने (Babil khan) कभी एक सुपरस्टार के बेटे होने का फायदा नहीं उठाया.

इरफान खान के नक्शेकदम पर बेटे बाबिल!

बॉलीवुड के दिव्यांग एक्ट्रेस इरफान खान (Irrfan Khan) ने हमेशा ही अपने किरदारों और अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. एक्टर की दमदार अदाकारी से ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. दुनिया को अलविदा कह चुके इरफान खान की कमी आज भी यूं ही कायम है. बतौर कलाकार लोगों का दिल जीतने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) एक व्यक्ति के तौर पर भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. वहीं इस बीच अपने पिता के नक्शेकदम पर उनके बेटे बाबिल (Babil khan) चलते नजर आ रहे है. फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे बाबिन ने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही एक्टर ने बताया कि उन्होंने (Babil khan) कभी एक सुपरस्टार के बेटे होने का फायदा नहीं उठाया है.  

इरफान खान के बेटे बाबिल खान!

बाबिन खान ने बताया:

दिव्यांग इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल (Babil khan) अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘कला’ से फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस दौरान बाबिल खान ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से बातचित की. इस इंटरव्यू में बाबिल ने नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने स्टार किड होने का फायदा नहीं उठाया. यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा को लेकर बॉलीवुड और रानजीतिक दल में छिड़ी जंग, प्रकाश राज ने किया सपोर्ट तो BJP नेता ने निकाली भड़ास!

बाबिल खान (Babil khan) ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘मैंने भी आम कलाकरों की तरह कई ऑडिशन दिया और रिजेक्ट हुआ हूं. मेरी मां ने आज तक मेरे लिए काम मांगने के लिए किसी को फोन कर के मदद नहीं मांगी. अगर मैं ऑडिशन देने नहीं जाऊंगा तो घर पर मुझे मां से मार खानी पड़ेगी. हमारे घर का माहौल है कि हमें ऑडिशन देकर सेलेक्ट होकर ही अपनी कामयाबी हासिल करनी है. अगर मैं सिफारिश से कोई फिल्म हासिल करूंगा तो ये मेरी फॅमिली के संस्कार के खिलाफ होगा’.

इरफान खान के बेटे बाबिल खान!

इस दिन फिल्म होगी रिलीज:

आपको इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के बाद अब बाबिल (Babil khan) ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. कुछ दिन पहले ही बाबिल खान की अपकमिंग फिल्म ‘कला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सभी उनकी तुलना उनके पिता इरफान से कर रहे है. बाबिल की फिल्म 02 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स रिलीज होने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका ने 55 साल की उम्र में जाहिर किया अपना दर्द, बताया ये चीज करती है ज्यादा परेशान!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.