इरफान खान के स्पोकपर्सन ने लोगों से की अपील, एक्टर कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में हैं भर्ती

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) कि कल अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं। उनकी बिगड़नी हालात की बताया जा रहा हैं कि उन्हें कोलोन इनफेक्शन हुआ है।

इरफान खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) कि कल अचानक तबियत बिगड़ जाने के वजह से उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कोलोन इनफेक्शन हुआ था। उसके बाद इरफ़ान को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

इरफान खान (Irrfan Khan) के स्पोकपर्सन ने हाल ही में एक ऑफिशियल स्टेटमैन जारी किया है। उसमें वह लोगों अपील करते हुए कहा कि इरफान खान की हेल्थ को लेकर लगाए जा रहे तमाम रहे के कयासों को सुनकर बुरा लगा। हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो उनके हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है, जिसे सुनकर अच्छा नहीं लगता है। इरफान एक मजबूत व्यकित हैं और वो अपनी लड़ाई खुद ही लड़ रहे हैं। उनके फैंस से हम अनुरोध करना चाहते हैं कि वो किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना आएं। हम आप सभी को उनसे जुड़ी हेल्थ अपडेट्स देते रहेंगे।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले उनकी मां सइदा बेगम का निधन हो गया था। उनकी अंतिम बिदाई में लॉकडाउन की वजह से नहीं जा पाए थे। हालांकि, उन्होंने मां को वीडियो कॉल पर श्रद्धांजलि दी थी। बहरहाल, इरफान खान के फैन उनके जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। यहां देखें पोस्ट-

दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। इरफान ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा “जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।”

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: