Ishqbaziyaan Song: हैप्पी हार्डी एंड हीर का नया सॉन्ग लॉन्च, हिमेश रेशमिया के लिए इस वजह से खास ये गाना

हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का चौथा गाना इश्कबाजियां (Ishqbaziyaan) भी लॉन्च हो गया है। हिमेश रेशमिया का इस सॉन्ग के साथ खास लगाव है। इस सॉन्ग को बनाने वालेदिन सोनिया कपूर से उनकी शादी हुई थी।

हैप्पी हार्डी और हीर के इश्कबाजियां सॉन्ग में हिमेश रेशमिया और सोनिया। (फोटोः यूट्यूब स्टिल)

हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का सॉन्ग इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ रहा है। इसके सॉन्ग हिमेश रेशमिया के दिल में काफी नजदीक है। फिल्म का चौथा गाना इश्कबाजियां (Ishqbaziyaan) भी लॉन्च हो गया है। इस सॉन्ग को जुबिन नौटियाल और हर्षदीप कौर ने गाया है। इस सॉन्ग में हिमेश रेशमिया की मेलॉडी टोन, ट्रेडिशनल फॉक और इंडियन मटका का इस्तेमाल किया गया है। इस सॉन्ग को लंदन की कुछ स्थानीय जगहों पर शूट किया गया है और सॉन्ग के हर बोल में रोमांस दिखता है।

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya Marriage) का इस सॉन्ग के साथ खास लगाव है। उन्होंने कहा,’यह सॉन्ग बहुत ही स्पेशल हैं क्योंकि इस दिन मैंने मेरे प्यार और मेरी लाइफ सोनिया कपूर से शादी की थी। जब भी मैं ये गाना और इसकी ट्यून सुनता हूं, मुझे याद आता है कि हम कैसे मिले और हम दोनों की बीच प्यार कैसे और गहरा हो गया। मैंने जब म्यूजिशियन को बुलाया और प्यार और रोमांस से भरा सॉन्ग की ट्यून पर काम किया और इश्कबाजियां तैयार हुआ।’

ट्रेलर लॉन्च के बाद पता चलेगी फिल्म की रिलीज डेट

हैप्पी हार्डी और हीर (Happy Hardy And Heer Song) के मेकर्स इसके ट्रेलर से पहले फिल्म के सभी सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं, जिससे कि इसका ऑडियंस के दिमाग और दिल पर जादू चले और फिल्म हिट हो जाए। फिल्म की रिलीज डेट ऑफिशियल ट्रेलर जारी होने के बाद बताई जाएगी लेकिन मेकर्स इससे पहले इसके सभी 8 सॉन्ग रिलीज हो किए जाएंगे। फिल्म के पहले 3 सॉन्ग हीरिये, क्यूटी पाई और हीर तू मेरी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

Happy Hardy And Heer Teaser: लव ट्राएंगल के बीच फंसे दिखे हिमेश रेशमिया, दिखा सिंगर का अब तक का सबसे अलग रोल

यहां देखिए  हैप्पी हार्डी एंड हीर का नया सॉन्ग इश्कबाजियां…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।